मालदा : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक समुदाय आधारित दुर्गा पूजा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चेहरे वाली मां दुर्गा की मूर्ति दिखी. यूं तो मां दुर्गा ने अपनी दस भुजाओं उन विभिन्न हथियारों को पकड़े दिखाई देती है जिससे उन्होंने महिषासुर का वध किया था और ये हथियार उन्हें हिंदू देवताओं ने उपहार में दिए थे. लेकिन ममता बनर्जी के रूप वाली मां दुर्गा की मूर्ति अपनी दस भुजाओं में हथियारों के बजाय राज्य सरकार की विभिन्न विकास परियोजनाओं को थामे हुई थी.
बता दें, ममता बनर्जी के तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, राज्य में मुख्यमंत्री के चेहरे की तरह दुर्गा की मूर्तियों को पेश करने का चलन चल रहा है. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के पिपला गांव में स्थित रामकृष्ण फैन क्यूब ने भी इस ट्रेंड को अपनाया है.
पूजा के विषय में एक राजनीतिक स्पर्श भी दिखाई दिया. दरअसल, नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री की चोट और लोकप्रिय खेला होबे (एक मैच होगा) और व्हीलचेयर पर चुनाव प्रचार जैसी घटनाओं की झलक मूर्तियों में दिखाई दी.
पढ़ें : बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम के बीच गोवा में 'खेला' करने की तैयारी में टीएमसी !
तृणमूल कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बुलबुल खान ने कहा कि मालदा में मुख्यमंत्री का खेला होबे नारा पूजा का विषय है. वह सभी विकास परियोजनाओं के पीछे मुख्य प्रेरणा हैं. हम चाहते हैं कि वह आने वाले दिनों में भारत की प्रधानमंत्री बने.