ETV Bharat / bharat

यूपी पुलिस के सिपाही की सूझबूझ से वियतनाम के नागरिक को मिली मंजिल - up police constable Rahul Yadav

कुशीनगर में भटक रहे वियतनामी नागरिक की सिपाही ने मदद की. अपनी सूझबूझ से वियतनाम यात्री को उसके मंजिल तक पहुंचाया. इसके बाद वियतनामी नागरिक ने सिपाही का आभार व्यक्त किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 11:40 AM IST

कुशीनगर: भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में देश-विदेशी से बड़ी तादाद में पर्यटक आते हैं. कई बार इन पर्यटकों के साथ हमारा व्यवहार उनकी नजरों में देश की छवि धूमिल करता है, तो कई बार अतिथि देवो भव: की संस्कृति को हम चरितार्थ भी करते हैं. शनिवार को जिले के कसया बस स्टैंड पर देखने को मिला.

दरअसल, कुशीनगर पुलिस को शहर के कसया बस स्टैंड पर वियतनाम का एक नागरिक लेवन सन (30) भटकता हुआ मिला, वह रास्ता भूल गया था. विदेशी नागरिक ने बस अड्डे पर लोगों से वियतनामी भाषा में पता पूछ रहा था लेकिन, किसी को उसकी भाषा समझ में नहीं आ रही थी. इसी दौरान बस अड्डे पर गश्त के दौरान सिपाही राहुल यादव की नजर उस पर पड़ी और वो उसके पास गए. वियतनामी नागरिक ने उनसे भी वियतनामी भाषा में अपनी बात कही. इसके बाद आरक्षी राहुल यादव ने भाषा बदलने वाले मोबाइल ऐप (लैंग्वेज ट्रांसलेटर एप) का इस्तेमाल कर उसकी पूरी बात समझी.

सिपाही राहुल यादव के अनुसार, उन्होंने उसे उसके होटल तक सुरक्षित पहुंचाया. विदेशी यात्री ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया. सिपाही ने बताया कि उसे किसी बस वाले ने दूसरे गंतव्य पर पहुंचा दिया था. उसे शहर के एक निजी होटल में रूकना था. लेकिन, बस वाला उसे गांधी चौक से बिठाकर होटल के लिए ले गया और कुशीनगर पर ही छोड़ दिया. उसके बाद पर्यटक वहां से वापस फिर कसया बस स्टैंड पैदल आया. लोगों को उसकी भाषा भी समझ नहीं आ रही थी. इसीलिए वह परेशान था. वह जल्दी किसी पर विश्वास नहीं कर रहा था. हालांकि, उसे उसके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया है.

आरक्षी राहुल यादव ने इस दौरान बस, ऑटो और टैक्सी चालकों से अपील की कि जो भी विदेशी पर्यटक भारत आतें है. उसको अच्छे से सुरक्षित उनके गंतव्य पर ही छोड़ें. उनको परेशान न करें. इससे उनकी नजरों में अपने देश की छवि खराब होती है.

ये भी पढ़ेंः G-20 कल्चर मिनिस्टर्स मीटिंग में 'संस्कृति कार्य समूह' पर डाक टिकट जारी

कुशीनगर: भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में देश-विदेशी से बड़ी तादाद में पर्यटक आते हैं. कई बार इन पर्यटकों के साथ हमारा व्यवहार उनकी नजरों में देश की छवि धूमिल करता है, तो कई बार अतिथि देवो भव: की संस्कृति को हम चरितार्थ भी करते हैं. शनिवार को जिले के कसया बस स्टैंड पर देखने को मिला.

दरअसल, कुशीनगर पुलिस को शहर के कसया बस स्टैंड पर वियतनाम का एक नागरिक लेवन सन (30) भटकता हुआ मिला, वह रास्ता भूल गया था. विदेशी नागरिक ने बस अड्डे पर लोगों से वियतनामी भाषा में पता पूछ रहा था लेकिन, किसी को उसकी भाषा समझ में नहीं आ रही थी. इसी दौरान बस अड्डे पर गश्त के दौरान सिपाही राहुल यादव की नजर उस पर पड़ी और वो उसके पास गए. वियतनामी नागरिक ने उनसे भी वियतनामी भाषा में अपनी बात कही. इसके बाद आरक्षी राहुल यादव ने भाषा बदलने वाले मोबाइल ऐप (लैंग्वेज ट्रांसलेटर एप) का इस्तेमाल कर उसकी पूरी बात समझी.

सिपाही राहुल यादव के अनुसार, उन्होंने उसे उसके होटल तक सुरक्षित पहुंचाया. विदेशी यात्री ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया. सिपाही ने बताया कि उसे किसी बस वाले ने दूसरे गंतव्य पर पहुंचा दिया था. उसे शहर के एक निजी होटल में रूकना था. लेकिन, बस वाला उसे गांधी चौक से बिठाकर होटल के लिए ले गया और कुशीनगर पर ही छोड़ दिया. उसके बाद पर्यटक वहां से वापस फिर कसया बस स्टैंड पैदल आया. लोगों को उसकी भाषा भी समझ नहीं आ रही थी. इसीलिए वह परेशान था. वह जल्दी किसी पर विश्वास नहीं कर रहा था. हालांकि, उसे उसके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया है.

आरक्षी राहुल यादव ने इस दौरान बस, ऑटो और टैक्सी चालकों से अपील की कि जो भी विदेशी पर्यटक भारत आतें है. उसको अच्छे से सुरक्षित उनके गंतव्य पर ही छोड़ें. उनको परेशान न करें. इससे उनकी नजरों में अपने देश की छवि खराब होती है.

ये भी पढ़ेंः G-20 कल्चर मिनिस्टर्स मीटिंग में 'संस्कृति कार्य समूह' पर डाक टिकट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.