नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में दाखिले के लिए स्पेशल कट ऑफ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है.
इस कट ऑफ में लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन में बीए ऑनर्स साइकोलॉजी 99.25 फीसदी निर्धारित की गई है. वहीं स्पेशल कट ऑफ में छात्रों को कॉलेज बदलने का मौका नहीं मिलेगा. स्पेशल कट ऑफ में केवल उन छात्रों का एडमिशन लेने का मौका मिलेगा जो अब तक जारी की गई निर्धारित कट ऑफ में किन्हीं कारणवश एडमिशन नहीं ले सके थे.
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी की गई स्पेशल कट ऑफ में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए हंसराज कॉलेज, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन बीए ऑनर्स जर्नलिज्म, मिरांडा हाउस कॉलेज बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीए ऑनर्स हिस्ट्री, श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज, बीकॉम 99 फ़ीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है.
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, इंद्रप्रस्थ कॉलेज फ़ॉर वूमेन, बीकॉम ऑनर्स, किरोड़ीमल कॉलेज बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीकॉम ऑनर्स, रामजस कॉलेज, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीकॉम ऑनर्स 98.75 फीसदी निर्धारित की गई है.
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी की गई स्पेशल कट ऑफ में उन्हीं छात्रों को एडमिशन के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा जो अब तक जारी की गई तीन कट ऑफ में किन्हीं कारणवश एडमिशन नहीं ले सके थे. इसके अलावा एडमिशन ले चुके छात्रों को स्पेशल कट ऑफ में कॉलेज बदलने का मौका नहीं है.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि अगर कोई छात्र निर्धारित समय में एडमिशन नहीं ले पाता या फीस नहीं जमा कर पाता है तो उसके पास शिकायत करने का मौका नहीं है.
स्पेशल कट ऑफ के तहत छात्र 26 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 27 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं कॉलेजों को एडमिशन मंजूर करने का 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक मौका रहेगा.
इसके अलावा स्पेशल कट ऑफ के तहत छात्र 29 अक्टूबर शाम 5 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं. बता दें कि 30 अक्टूबर को एडमिशन के लिए चौथी कट ऑफ जारी की जाएगी.