नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन के दूसरे और चौथे सेमेस्टर की संभावित परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन के नोटिफिकेशन के मुताबिक, कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) आयोजित की जाएगी. स्नातक पाठ्यक्रम के दूसरे और चौथे सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा 18 मई से शुरू होगी और 6 जून को खत्म हो गई.
इसके अलावा जिन छात्रों को साल 2015, 2016, 2017 और 2018 में एडमिशन मिला था, उनके लिए अधिकांश पाठ्यक्रमों की परीक्षा 15 मई से शुरू होंगी.
यह भी पढ़ें-सुशील चंद्रा ने संभाला मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि अगर डेट शीट में किसी भी तरह की त्रुटि हो तो छात्र 15 अप्रैल तक datesheet@exam1.du.ac.in पर जाकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.