नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में केरल के छात्रों के दाखिले को लेकर किरोड़ीमल कॉलेज के प्रोफेसर राकेश कुमार पांडे की टिप्पणी पर विरोध तेज हो गया है. उनके मार्क्स जिहाद के बयान को लेकर राज्यसभा सांसद जॉन वैरिटिस ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है.
सांसद ने इस पत्र में प्रोफेसर के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है. साथ ही इस बयान को लेकर प्रोफेसर पर शिक्षा मंत्री से कार्रवाई की भी मांग की है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी प्रोफेसर राकेश कुमार पांडे के बयान की निंदा की.
राज्यसभा सांसद जॉन वैरिटिस ने प्रोफेसर राकेश कुमार पांडे की टिप्पणी की निंदा करते हुए लिखा कि एक शिक्षक का इस तरह से बोलना छात्रों में भेदभाव पैदा करता है. साथ ही शिक्षक मार्क्स जिहाद को लव जिहाद से तुलना कर रहे हैं जो कि और भी गलत है.
ये भी पढ़ें- डीयू के नए कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह कल पदभार संभालेंगे
उन्होंने कहा कि शिक्षक के इस बयान से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. शिक्षक केरल को लेकर इस तरह से बयान देकर केरल की छवि को धूमिल करना चाहते हैं. वहीं, शिक्षक के मार्क्स जिहाद बयान को लेकर उन्होंने शिक्षा मंत्री से कार्रवाई करने की मांग की है.
-
2/2 ...is ridiculous. If "Jihad" means a struggle (with yourself above all), the Kerala students scoring 100% have struggled against the odds to get to DU. Interview them first if you wish before letting them in, but don't demonise their marks! This anti-Kerala bias must end now!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2/2 ...is ridiculous. If "Jihad" means a struggle (with yourself above all), the Kerala students scoring 100% have struggled against the odds to get to DU. Interview them first if you wish before letting them in, but don't demonise their marks! This anti-Kerala bias must end now!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 7, 20212/2 ...is ridiculous. If "Jihad" means a struggle (with yourself above all), the Kerala students scoring 100% have struggled against the odds to get to DU. Interview them first if you wish before letting them in, but don't demonise their marks! This anti-Kerala bias must end now!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 7, 2021
उनके इस ट्वीट पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट कर कहा कि 'अगर जिहाद का मतलब संघर्ष करना है तो डीयू में आने के लिए केरला को छात्र-छात्राओं ने 100 प्रतिशत स्कोर करने के लिए संघर्ष किया है. इसलिए पहले उनका इंटरव्यू करो लेकिन कमतर मत समझो. थरूर ने कहा कि एंटी केरला बायस को खत्म करो. डीयू के प्रोफेसर की ‘मार्क्स जिहाद’ वाली टिप्पणी से नाराज़ एनएसयूआई किरोड़ीमल कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन करेगा.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक शिक्षक का इस तरह से बयान देना छात्रों के मनोबल को गिराता है. एंटी केरल शब्दावली अब खत्म होनी चाहिए. किरोड़ीमल कॉलेज के प्रोफेसर राकेश कुमार पांडे के इस बयान को लेकर शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय नॉर्थ केंपस में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई और लेफ्ट छात्र इकाई एसएफआई विरोध प्रदर्शन करेगी.