नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University-DU) में शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले (admission in Undergraduate course) के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. कोविड-19 की वजह से इस वर्ष भी दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी. इच्छुक छात्र स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे.
इस बार स्नातक पाठ्यक्रम में 13 विषयों में प्रवेश परीक्षा के तहत छात्रों को एडमिशन मिलेगा. इसके अलावा कोविड-19 की वजह से इस वर्ष भी ईसीए और स्पोर्ट्स कोटा का ट्रायल नहीं होगा बल्कि सर्टिफिकेट के आधार पर ही छात्रों को एडमिशन मिलेगा. गौरतलब है कि स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 65 हजार सीट हैं.
बता दें कि इस बार DU में 13 पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्रों को एडमिशन मिलेगा. प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. साथ ही नेगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से शुरू होगी. प्रवेश परीक्षा का परिणाम अक्टूबर माह में जारी किया जाएगा उसके बाद कॉलेज और डिपार्टमेंट में एडमिशन अक्टूबर माह में शुरू होंगे.
पढ़ें : दिल्ली में नौ साल की मासूम की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने लगाया रेप का आरोप
वहीं, कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर इस वर्ष भी डीयू में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी और स्पोर्ट्स कैटेगरी में छात्रों को एडमिशन ट्रायल नहीं बल्कि सर्टिफिकेट के आधार पर ही मिलेगा. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जल्द ही गाइडलाइन जारी करने की बात कही गई है.
DU ने स्नातक पाठ्यक्रम में मेरिट और प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए फीस में वृद्धि नहीं की है. विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अभी किसी भी प्रकार की कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा जो छात्र माइनॉरिटी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें डीयू में रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा.
DU में स्नातक पाठ्यक्रम में 65 हजार सीट के लिए छात्र आवेदन करेंगे. छात्रों को DU के अधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in या www.admission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा.