नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) की ओर से चांदनी चौक स्थित गुरुद्वारा शीश गंज साहिब में उन तमाम लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्हें 26 जनवरी हिंसा मामले में जेल भेजा गया था. डीएसजीएमसी ने 100 से ज्यादा लोगों को सम्मानित किया. इस दौरान डीएसजीएमसी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा और महासचिव हरमीत सिंह कालका मौजूद रहे.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार लगातार किसानों पर हमलावर रही है. जिन किसानों ने देश की अर्थव्यवस्था में हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सिखों ने देश की आजादी के लिए लड़ाइयां लड़ी हैं. इतिहास गवाह है कि हमेशा से सिखों ने अपना खून पसीना बहा कर देश की आन बान शान बचाई है. आज सरकार उन पर गलत आरोप लगा रही है.
पढ़ें - फास्टैग पर ऑनलाइन फ्रॉड का 'साया', जानें कैसे बचें
ट्रैक्टर रैली में शामिल होने वाले पंजाब के बठिंडा के किसान अमरजीत सिंह ने बताया कि जब ट्रैक्टर रैली के बाद वह वापस जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और नांगलोई थाने लेकर गए थे. एक अन्य किसान ने बताया कि ट्रैक्टर रैली के दौरान उनका एक साथी गुम हो गया था. उसकी रिपोर्ट लिखाने के लिए जब वह थाने आए तो उन्हें भी जेल भेज दिया गया था.