गोरखपुर: जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में बुधवार (20 जुलाई) की रात नशें में धुत व्यक्ति ने पत्नी और बेटे को कार से रौंद दिया. इससे बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया.
बुधवार की रात पिपराइच थाना क्षेत्र के बेलवार गांव निवासी शराबी युवक का पत्नी से विवाद हो गया. उसके बाद युवक खुदकुशी करने के लिए कार लेकर घर से जाने लगा. तभी पति को रोकने के लिए मंजू देवी कार के सामने आकर खड़ी हो गई. लेकिन युवक ने नशे की हालत में पत्नी को कार से कुचलने की कोशिश की तो बेटा महावीर मां को बचाने के लिए आगे आ गया. वहीं, युवक ने कार की स्पीड बढ़ाते हुए बेटे और पत्नी को टक्कर मार दी. इससे बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा कर लिया है.
आरोपी युवक प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार करता था. इस बीच वही काम को लेकर कुछ परेशान था और अक्सर घर में भी झगड़ा करता रहता था. बुधवार की रात भी शराब के नशे में घर लौटने पर उसने विवाद किया. घटना की सूचना आरोपी की बेटी कंचन ने पुलिस को दी. इसके बाद देर रात मौके पर पहुंचे एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने घायल मंजू देवी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप