कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के जूही थाना के नहरिया चौकी इलाके में एक शराबी पति ने डेढ़ महीने के मासूम बच्चे समेत परिवार के 7 लोगों को जिंदा जला दिया, जिसमें 6 लोग काफी झुलस गए हैं. उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा है. सनकी पति ने अपने डेढ़ महीने के बेटे को भी नहीं छोड़ा. उस मासूम को भी उसने आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी झुलसे लोगों को उर्सला हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.
ये है पूरा मामला
हरदोई के रहने वाले मुकेश और कानपुर के जूही इलाके में रहने वाली मनीषा की शादी साढ़े तीन साल पहले हुई थी. दोनों का एक डेढ़ महीने का बेटा भी है. मुकेश और मनीषा के बीच आय दिन लड़ाई हुआ करती थी, जिसकी वजह से वो अपने बच्चे के साथ मायके चली गई. मुकेश आय दिन मनीषा को वापस लौट आने के लिए कहता था. जब मनीषा वापस नहीं गई, तो मुकेश ने घर वालों को धमकी दी और कहा कि अगर वो नहीं आई, तो पूरे घर को मार देगा. इस बात की शिकायत मुकेश के ससुर ने जूही थाने में की थी. जब इस बात की जानकारी जब मुकेश को हुई, तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा.
वह सुबह चार बजे ही अपने ससुराल पहुंच गया और घर में आग लगा दी. घर में सो रहे लोगों को जब तक कुछ पता चलता, तब तक वे सभी आग की लपटों से घिरे मिले. इस पूरी घटना में 7 लोग झुलस गए, जिसमें डेढ़ महीने का बच्चा भी शामिल है. सभी को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस मामले में एसपी साउथ दीपक भूकर का कहना है कि जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. घटना को अंजाम देने वाले मुकेश की धरपकड़ के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं.