ETV Bharat / bharat

असम STF की कार्रवाई, ₹18 करोड़ के ड्रग्स के साथ 2 गिरफ्तार, साबुन के डिब्बों में छीपा रखी थी हेरोइन - 18 crore rs drugs

असम पुलिस के एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए 18 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों लोग मणिपुर के रहने वाले हैं. पुलिस के तलाशी लेने पर उन्हें साबुन के 100 डिब्बे मिले जिनमें 1.3 किलो के हेरोइन छिपाए गए थे. वहीं, आरोपियों के घर की तलाशी ली गई तो और 900 ग्राम के हेरोइन बरामद किये गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 10:07 PM IST

गुवाहाटी : असम के गुवाहाटी और कामरूप जिले में रविवार को मणिपुर के दो लोगों के पास से बरामद 18 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त करने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवानों ने कामरूप पुलिस के साथ मिलकर दो तस्करों के वाहन का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. एसटीएफ के उपमहानिरीक्षक पार्थ सारथी महंत ने बताया कि मणिपुर स्थित एक समूह द्वारा असम में मादक पदार्थों की खेप लेकर आने की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.

उन्होंने कहा रविवार की सुबह विशेष सूचना मिली कि तस्करों का समूह एक लग्जरी गाड़ी में मादक पदार्थ की खेप लेकर आ रहा है. महंत ने कहा, "तस्करों के वाहन का पता लगाया गया और कामरूप जिला पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम ने वाहन का पीछा किया. पुलिस से बचने के लिये तस्करों ने मौके से भागने की कोशिश की जिसकी वजह से तस्कर ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वह हाजो में पोवा मक्का की पहाड़ी से लगभग 100 फुट नीचे गिर गया."

पढ़ें : Assam Flood : असम सीएम से अमित शाह ने की बात, मदद का दिया आश्वासन

उपमहानिरीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने मणिपुर के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और पलटे हुए वाहन की तलाशी ली गई. उन्होंने बताया, "क्षतिग्रस्त वाहन की तलाशी के दौरान साबुन के 100 डिब्बों में हेरोइन बरामद की गई जिसका वजन 1.3 किलोग्राम था. इसके बाद गिरफ्तार लोगों के गुवाहाटी शहर के जालुकबारी स्थित किराए के घर की तलाशी ली गयी जहां 900 ग्राम वजन वाले हेरोइन के 65 और पैकेट बरामद किए गए." उन्होंने बताया कि तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने के लिये जांच जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

गुवाहाटी : असम के गुवाहाटी और कामरूप जिले में रविवार को मणिपुर के दो लोगों के पास से बरामद 18 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त करने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवानों ने कामरूप पुलिस के साथ मिलकर दो तस्करों के वाहन का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. एसटीएफ के उपमहानिरीक्षक पार्थ सारथी महंत ने बताया कि मणिपुर स्थित एक समूह द्वारा असम में मादक पदार्थों की खेप लेकर आने की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.

उन्होंने कहा रविवार की सुबह विशेष सूचना मिली कि तस्करों का समूह एक लग्जरी गाड़ी में मादक पदार्थ की खेप लेकर आ रहा है. महंत ने कहा, "तस्करों के वाहन का पता लगाया गया और कामरूप जिला पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम ने वाहन का पीछा किया. पुलिस से बचने के लिये तस्करों ने मौके से भागने की कोशिश की जिसकी वजह से तस्कर ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वह हाजो में पोवा मक्का की पहाड़ी से लगभग 100 फुट नीचे गिर गया."

पढ़ें : Assam Flood : असम सीएम से अमित शाह ने की बात, मदद का दिया आश्वासन

उपमहानिरीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने मणिपुर के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और पलटे हुए वाहन की तलाशी ली गई. उन्होंने बताया, "क्षतिग्रस्त वाहन की तलाशी के दौरान साबुन के 100 डिब्बों में हेरोइन बरामद की गई जिसका वजन 1.3 किलोग्राम था. इसके बाद गिरफ्तार लोगों के गुवाहाटी शहर के जालुकबारी स्थित किराए के घर की तलाशी ली गयी जहां 900 ग्राम वजन वाले हेरोइन के 65 और पैकेट बरामद किए गए." उन्होंने बताया कि तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने के लिये जांच जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 25, 2023, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.