हैदराबाद : तेलंगाना में हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को तंजानिया के एक नागरिक के पास से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.वहीं शहर के बाहरी इलाके से 2 टन गांजा जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.
राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) के अधिकारियों ने विश्वसीय सूचना के आधार पर तंजानिया के नागरिक जॉन विलियम्स के ट्रॉली बैग की जांच की. जांच में पता चला कि मादक पदार्थ हेरोइन है. जब्त की गयी हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 19.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
पढ़ें - UNSG के विशेष दूत ने चेताया- भारत, थाईलैंड भागे म्यांमार के शरणार्थियों से क्षेत्रीय सुरक्षा का खतरा
एनसीबी ने 2 टन गांजा जब्त किया
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शहर के बाहरी इलाके में विश्वसनीय जानकारी के आधार पर 2 टन गांजा जब्त किया. एनसीबी के अफसरों ने तेलंगाना के पेद्दा अंबरपेट टोल प्लाजा के पास एक ट्रक को रोका और वाहन से 2 टन से अधिक गांजा जब्त किया. इसे कच्चे काजू के छिलकों के बीच 1080 पैकेट में छिपाकर रखा गया था, इसमें से प्रत्येक का पैकेट का वजन लगभग 2 किलो था. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी महाराष्ट्र के उस्मानाबाद के रहने वाले हैं.