बेंगलुरु : कर्नाटक पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो भगवान गणेश के फोटो स्टैंप के जरिए ड्रग्स का धंधा कर रहा था. कर्नाटक पुलिस ने अभियान चलाकर इस गिरोह को पकड़ा है.
तकनीशियन के रूप में काम करता था आरोपी
बता दें, पुलिस ने केरल के अरुण एंटनी और गणेश को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य आरोपी बैजू मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अरुण अनेकल तालुक में हेब्बुगोड़ी के पास स्पर्श हेल्थ सिटी में एक्स-रे तकनीशियन का काम करता था.
पुलिस को सूत्रों से गिरोह की खबर मिली और छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने हेब्बुगोड़ी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने यह भी बताया कि कोट्टायम से कूरियर के जरिए गणपति भगवान के स्टैंप्स पर ड्रग्स भेजे गए थे.
पढ़ें: कर्नाटक : झील में नहाने गए पांच युवकों की डूबने से मौत
15 लाख के जब्त किए गए ड्रग्स स्टैम्स
जानकारी के मुताबिक एक स्टैंप की कीमत 4 हजार रुपये है. पुलिस ने छापेमारी अभियान में 15 लाख की कीमत के 400 से अधिक स्टैंप्स जब्त किया है. वहीं यह भी पता चला है कि पकड़े गए आरोपी पिछले 4 महीने से इस गिरोह को चला रहे थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इन ड्रग्स की सप्लाई पब और पार्टियों में भी करते हैं.