ETV Bharat / bharat

Drug Smuggling: गणतंत्र दिवस पर बीएसएफ ने पकड़ी पाकिस्तान से भारत लाई जा रही 3 किलो हेरोइन - सीमा सुरक्षा बल

पाकिस्तान की ओर से भारत में नशीले पदार्थों की तस्करी की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं. ताजा मामला गणतंत्र दिवस का ही है, जब सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर में सीमा पार से भेजी गई 3 किलो हेरोइन बरामद की है.

BSF caught 3 kg heroin
बीएसएफ ने पकड़ी 3 किलो हेरोइन
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 8:48 PM IST

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षाकर्मियों ने पाकिस्तान के तस्करों की ड्रग्स भेजने की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया. भारत-पाकिस्तान की सीमा से सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए हैं. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर में सीमा पार से भेजी गई, लगभग 3 किलो हेरोइन को जप्त कर लिया है. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है.

बीएसएफ से बताया कि 26 जनवरी को तड़के सुबह पंजाब के फिरोजपुर जिले में घने कोहरे के बीच, सीमा पर तैनात सतर्क सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने टिंडीवाला गांव के पास पड़ने वाले क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर ट्रैक पर मानव पैरों के निशान देखे. इसके बाद इलाके की तलाशी के दौरान जवानों ने पीले चिपकने वाले टेप से लिपटे 3 पैकेट बरामद किए.

एक अधिकारी ने बताया कि पैकेट को खोलने पर उसमें से करीब 3 किलो हेरोइन बरामद की गई. हेरोइन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. फिलहाल आसपास के इलाके में बीएसएफ द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि इस तरह की किसी भी नापाक साजिश को विफल किया जा सके. ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं ये हेरोइन ड्रोन के जरिए तो नहीं भेजी गई है.

पढ़ें: 74th Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ली सलामी

गौरतलब है कि इन दिनों घने कोहरे की वजह से सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. अक्सर इस दौरान ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजे जाने के मामले सामने आते हैं. यही वजह है कि बीएसएफ इन दिनों सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट चला रही है.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षाकर्मियों ने पाकिस्तान के तस्करों की ड्रग्स भेजने की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया. भारत-पाकिस्तान की सीमा से सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए हैं. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर में सीमा पार से भेजी गई, लगभग 3 किलो हेरोइन को जप्त कर लिया है. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है.

बीएसएफ से बताया कि 26 जनवरी को तड़के सुबह पंजाब के फिरोजपुर जिले में घने कोहरे के बीच, सीमा पर तैनात सतर्क सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने टिंडीवाला गांव के पास पड़ने वाले क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर ट्रैक पर मानव पैरों के निशान देखे. इसके बाद इलाके की तलाशी के दौरान जवानों ने पीले चिपकने वाले टेप से लिपटे 3 पैकेट बरामद किए.

एक अधिकारी ने बताया कि पैकेट को खोलने पर उसमें से करीब 3 किलो हेरोइन बरामद की गई. हेरोइन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. फिलहाल आसपास के इलाके में बीएसएफ द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि इस तरह की किसी भी नापाक साजिश को विफल किया जा सके. ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं ये हेरोइन ड्रोन के जरिए तो नहीं भेजी गई है.

पढ़ें: 74th Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ली सलामी

गौरतलब है कि इन दिनों घने कोहरे की वजह से सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. अक्सर इस दौरान ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजे जाने के मामले सामने आते हैं. यही वजह है कि बीएसएफ इन दिनों सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट चला रही है.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.