ETV Bharat / bharat

सिद्धू की सुरक्षा के चलते ड्रग तस्कर जगदीश भोला को गुरदासपुर जेल में किया गया शिफ्ट

अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर जगदीश भोला को पटियाला जेल से गुरदासपुर जेल में शिफ्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा के चलते यह निर्णय लिया गया है. कुछ दिन पहले भोला के पास से मोबाइल बरामद हुआ था.

Jagdish Bhola shifted gurdaspur jail punjab
जगदीश भोला गुरदासपुर जेल शिफ्ट पंजाब
author img

By

Published : May 29, 2022, 7:48 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला जेल में रोड रेज मामले में सजायाफ्ता नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब सरकार ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर जगदीश भोला को पटियाला जेल से गुरदासपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. वह 6,000 हजार करोड़ के नकली रैकेट का हिस्सा रह चुका है. करीब दो दिन पहले भोला के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ था. अधिकारियों का मानना है कि इस घटना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है.

भोला को मोबाइल कहाँ से मिला, उसने किससे बात की, यह बात भी पंजाब पुलिस के लिए जगदीश भोला की मंशा चिंता का विषय बनी हुई है. अधिकारियों द्वारा मामले की जांच तेज कर दी गई है. वहीं दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया भी इसी जेल में बंद हैं. जगदीश भोला ने उनपर मादक पदार्थों की तस्करी में मदद करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें-पंजाब: सिद्धू को मिली नई पहचान, जेल में बने क्लर्क

बता दें कि जगदीश भोला अंतरराष्ट्रीय पहलवान रह चुका है और पंजाब पुलिस में वह बतौर डीएसपी शामिल हुआ था. बाद में पता चला कि वह ड्रग तस्करी के गिरोह में शामिल था. मामले में 2013 में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और वह पटियाला जेल में सजा काट रहा था. वहीं पटियाला जेल अधीक्षक मंजीत सिंह तिवाना ने बताया कि जगदीश भोला के पास से मोबाइल फोना बरामद किया गया है जो जेल के नियमों के खिलाफ है. इसलिए उसे गुरदासपुर जेल में शिफ्ट किया जा रहा है.

चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला जेल में रोड रेज मामले में सजायाफ्ता नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब सरकार ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर जगदीश भोला को पटियाला जेल से गुरदासपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. वह 6,000 हजार करोड़ के नकली रैकेट का हिस्सा रह चुका है. करीब दो दिन पहले भोला के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ था. अधिकारियों का मानना है कि इस घटना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है.

भोला को मोबाइल कहाँ से मिला, उसने किससे बात की, यह बात भी पंजाब पुलिस के लिए जगदीश भोला की मंशा चिंता का विषय बनी हुई है. अधिकारियों द्वारा मामले की जांच तेज कर दी गई है. वहीं दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया भी इसी जेल में बंद हैं. जगदीश भोला ने उनपर मादक पदार्थों की तस्करी में मदद करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें-पंजाब: सिद्धू को मिली नई पहचान, जेल में बने क्लर्क

बता दें कि जगदीश भोला अंतरराष्ट्रीय पहलवान रह चुका है और पंजाब पुलिस में वह बतौर डीएसपी शामिल हुआ था. बाद में पता चला कि वह ड्रग तस्करी के गिरोह में शामिल था. मामले में 2013 में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और वह पटियाला जेल में सजा काट रहा था. वहीं पटियाला जेल अधीक्षक मंजीत सिंह तिवाना ने बताया कि जगदीश भोला के पास से मोबाइल फोना बरामद किया गया है जो जेल के नियमों के खिलाफ है. इसलिए उसे गुरदासपुर जेल में शिफ्ट किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.