ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में पुलिस से बचने के दौरान हादसे में मादक पदार्थ तस्कर की मौत - Jammu and Kashmir

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में पुलिस से बचकर भागकर निकलने के प्रयास में एक नशे के तस्कर की एक वाहन की टक्कर हो जाने से मौत हो गई.

Jammu and Kashmir Police
जम्मू-कश्मीर पुलिस
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 9:22 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 10:16 PM IST

उधमपुर/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में पुलिस से बचकर भाग निकलने की कोशिश में एक मादक पदार्थ तस्कर की मौत हो गयी. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, हालांकि उसके साथी को 1.91 करोड़ रूपये नकद और 250 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

देखें वीडियो

पुलिस महानिदेशक (ADGP) मुकेश सिंह ने बताया, बुधवार देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने दो लोगों को देखा जिनकी पहचान कुपवाड़ा जिले के मुख्तियार अहमद और उसका साथी जगतार सिंह के रूप में हुई. पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले दोनों आरोपी उधमपुर में गोले मेला पेट्रोल स्टेशन के पास संदिग्ध तरीके से घूम रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखने के बाद दोनों ने भागने का प्रयास किया.

इसी क्रम में अहमद को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. एडीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक, दोनों मादक पदार्थों के धंधे में शामिल थे. हालांकि, उक्त मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर में नार्को-आतंकवाद बन रहा बड़ी चुनौती : मनोज सिन्हा

उधमपुर/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में पुलिस से बचकर भाग निकलने की कोशिश में एक मादक पदार्थ तस्कर की मौत हो गयी. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, हालांकि उसके साथी को 1.91 करोड़ रूपये नकद और 250 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

देखें वीडियो

पुलिस महानिदेशक (ADGP) मुकेश सिंह ने बताया, बुधवार देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने दो लोगों को देखा जिनकी पहचान कुपवाड़ा जिले के मुख्तियार अहमद और उसका साथी जगतार सिंह के रूप में हुई. पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले दोनों आरोपी उधमपुर में गोले मेला पेट्रोल स्टेशन के पास संदिग्ध तरीके से घूम रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखने के बाद दोनों ने भागने का प्रयास किया.

इसी क्रम में अहमद को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. एडीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक, दोनों मादक पदार्थों के धंधे में शामिल थे. हालांकि, उक्त मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर में नार्को-आतंकवाद बन रहा बड़ी चुनौती : मनोज सिन्हा

Last Updated : Aug 4, 2022, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.