ETV Bharat / bharat

पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन और तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद - bsf troops recovers drone

पंजाब के तरनतारन में तरनतारन पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त अभियान में एक ड्रोन से तीन किलो हेरोइन बरामद की है.

Drone and three kg of heroin recovered
ड्रोन और तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 4:08 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के तरन तारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट एक ड्रोन से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त अभियान में यह बरामदगी की गयी.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक ट्वीट में कहा, 'सीमा पार तस्करी नेटवर्क के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुए तरण तारण पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त अभियान में तरण तारण के पी एस वोलतोहा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान एक ड्रोन बरामद किया गया जिसमें तीन किलोग्राम हेरोइन थी.' एक दिन पहले ही सीमा सुरक्षा बल ने फाजिल्का जिले लगभग 25 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी जिसे पाकिस्तान ड्रोन द्वारा गिराया गया था.

पुलिस ने बताया कि तरण तारण जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक खेत में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात को एक ड्रोन मिला जिसमें पांच किलोग्राम हेरोइन थी. गौरतलब है कि बीएसएफ ने सोमवार को लगभग 10 किलोग्राम हेरोइन लेकर आए दो पाकिस्तानी ड्रोन को अमृतसर और तरनतारन जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर मार गिराया था.

ये भी पढ़ें - पंजाब के फाजिल्का में 26 किलोग्राम हेरोइन, पिस्तौल एवं गोला बारूद बरामद

(पीटीआई-भाषा)

चंडीगढ़ : पंजाब के तरन तारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट एक ड्रोन से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त अभियान में यह बरामदगी की गयी.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक ट्वीट में कहा, 'सीमा पार तस्करी नेटवर्क के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुए तरण तारण पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त अभियान में तरण तारण के पी एस वोलतोहा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान एक ड्रोन बरामद किया गया जिसमें तीन किलोग्राम हेरोइन थी.' एक दिन पहले ही सीमा सुरक्षा बल ने फाजिल्का जिले लगभग 25 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी जिसे पाकिस्तान ड्रोन द्वारा गिराया गया था.

पुलिस ने बताया कि तरण तारण जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक खेत में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात को एक ड्रोन मिला जिसमें पांच किलोग्राम हेरोइन थी. गौरतलब है कि बीएसएफ ने सोमवार को लगभग 10 किलोग्राम हेरोइन लेकर आए दो पाकिस्तानी ड्रोन को अमृतसर और तरनतारन जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर मार गिराया था.

ये भी पढ़ें - पंजाब के फाजिल्का में 26 किलोग्राम हेरोइन, पिस्तौल एवं गोला बारूद बरामद

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.