हजारीबाग: एक तरफ पूरी दुनिया मे कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है तो वही दूसरी तरफ लोगो के अंदर से इंसानियत भी गायब हो रही है. ऐसा ही एक मामला झारखंड का है जहां दो बच्चों के साथ नैहर से ससुराल जा रही महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे बस वाले ने कोरोना के भय से गाड़ी से उतार दिया. इसके कुछ देर के बाद से महिला अपने दो बच्चों के साथ लापता हो गई.
क्या है पूरा मामला
रामगढ़ निवासी रामाशीष शर्मा के मुताबिक, उनकी बहू रीना देवी अपने दोनों बच्चों के साथ गया से 11:00 बजे सुबह बस से रामगढ़ के लिए रवाना हुई थी लेकिन इसी बीच चौपारण में उसे उल्टी हुई. ये देख बस में सवार अन्य यात्रियों ने कोरोना के शक में बस चालक से बस से उतारने का दबाव बनाया.
पढ़ेंः कस्टम के पास ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की कोई खेप लंबित नहीं : वित्त मंत्रालय
इसके बाद बस चालक ने उसे चौपारण के किसी एक होटल के पास उतार दिया. यह सारी जानकारी उनकी बहू ने फोन पर दी. लगभग 3:00 बजे उनसे बात हुई थी लेकिन उसके बाद न तो उसका फोन लग रहा है और न ही उससे कोई संपर्क हो पा रहा है. इस संबंध में उन्होंने बरही थाने में सनहा दर्ज कराया है.
परिजन ने प्रशासन से लगाई गुहार
उनकी बहू की उम्र लगभग 27 वर्ष है. पोती का नाम लक्ष्मी कुमारी (10) और पोते का नाम उत्तम कुमार (07) है. उनकी बहू की लंबाई लगभग 5 फीट है. वह आसमानी रंग की साड़ी पहनी हुई है. उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.