ETV Bharat / bharat

Driver in Hyderabad Escapes With Jewelry : हैदराबाद में ज्वेलर्स का ड्राइवर सात करोड़ के गहने लेकर फरार

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 4:18 PM IST

हैदराबाद में एक ज्वेलर्स के यहां काम करने वाला कार चालक श्रीनिवास 7 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के गहने लेकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

jewelry worth seven crores stolen
सात करोड़ के गहने चोरी

हैदराबाद : हैदराबाद के एसआर नगर में एक ज्वेलर्स का ड्राइवर सात करोड़ रुपये के सोने और हीरे के गहने लेकर फरार हो गया. घटना शुक्रवार शाम की बताई गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबकि मादापुर निवासी राधिरा ज्वेलरी का कारोबार करती हैं. वह प्रमुख ज्वेलरी स्टोर्स से ग्राहकों को हीरे और सोने के गहने खरीदकर सप्लाई करती हैं. उनके यहां श्रीनिवास नाम का व्यक्ति पिछले कुछ सालों से ड्राइवर का काम कर रहा था. उसके भरोसे की वजह से राधिका कभी-कभी उसे ग्राहकों के ऑर्डर देने के लिए भेज देती थीं. इसी का फायदा उठाते हुए श्रीनिवास ने गहनों को चुराने की योजना बनाई और समय का इंतजार किया. इसी बीच राधिका के ही अपार्टमेंट में रहने वाली एक ग्राहक अनुषा ने 50 लाख रुपये के सोने के गहने का ऑर्डर दिया.

वहीं डिलीवरी के समय अनुषा घर पर नहीं थी. वह मधुरानगर में अपने रिश्तेदार के घर पर थीं. इस पर उन्होंने राधिका से गहने वहीं भेजने के लिए कहा. इस पर राधिका ने ड्राइवर श्रीनिवास और सेल्समैन अक्षय के साथ 7 करोड़ रुपये से ज्यादा के हीरे और सोने के गहने ग्राहक को भिजवाए. इसमें अनुषा के 50 लाख रुपये के गहने देने के बाद बचे हुए गहने सिरिगिरिराज जेम्स एंड ज्वेलर्स को लौटाए जाने थे.

घटना के मुताबिक मधुरानगर में अनुषा के रिश्तेदारों के घर पहुंचने के बाद ड्राइवर श्रीनिवास ने अपनी योजना को अंजाम दिया. उसने पहले सेल्समैन अक्षय को घर के अंदर गहने लेकर भेजा. अक्षय के द्वारा अनुषा को गहने दिए जा रहे थे तभी ड्राइवर श्रीनिवास सात करोड़ रुपये के गहने लेकर फरार हो गया. ज्वेलर्स कारोबारी राधिका को सेल्समैन अक्षय के जरिये पता चला तो उन्होंने एसआर नगर पुलिस में तुरंत शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चालक द्वारा चोरी किए गए गहनों की कीमत करीब सात करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें - Arunachal Pradesh paper leak case: ईटानगर में भारी विरोध प्रदर्शन, 10 घायल

हैदराबाद : हैदराबाद के एसआर नगर में एक ज्वेलर्स का ड्राइवर सात करोड़ रुपये के सोने और हीरे के गहने लेकर फरार हो गया. घटना शुक्रवार शाम की बताई गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबकि मादापुर निवासी राधिरा ज्वेलरी का कारोबार करती हैं. वह प्रमुख ज्वेलरी स्टोर्स से ग्राहकों को हीरे और सोने के गहने खरीदकर सप्लाई करती हैं. उनके यहां श्रीनिवास नाम का व्यक्ति पिछले कुछ सालों से ड्राइवर का काम कर रहा था. उसके भरोसे की वजह से राधिका कभी-कभी उसे ग्राहकों के ऑर्डर देने के लिए भेज देती थीं. इसी का फायदा उठाते हुए श्रीनिवास ने गहनों को चुराने की योजना बनाई और समय का इंतजार किया. इसी बीच राधिका के ही अपार्टमेंट में रहने वाली एक ग्राहक अनुषा ने 50 लाख रुपये के सोने के गहने का ऑर्डर दिया.

वहीं डिलीवरी के समय अनुषा घर पर नहीं थी. वह मधुरानगर में अपने रिश्तेदार के घर पर थीं. इस पर उन्होंने राधिका से गहने वहीं भेजने के लिए कहा. इस पर राधिका ने ड्राइवर श्रीनिवास और सेल्समैन अक्षय के साथ 7 करोड़ रुपये से ज्यादा के हीरे और सोने के गहने ग्राहक को भिजवाए. इसमें अनुषा के 50 लाख रुपये के गहने देने के बाद बचे हुए गहने सिरिगिरिराज जेम्स एंड ज्वेलर्स को लौटाए जाने थे.

घटना के मुताबिक मधुरानगर में अनुषा के रिश्तेदारों के घर पहुंचने के बाद ड्राइवर श्रीनिवास ने अपनी योजना को अंजाम दिया. उसने पहले सेल्समैन अक्षय को घर के अंदर गहने लेकर भेजा. अक्षय के द्वारा अनुषा को गहने दिए जा रहे थे तभी ड्राइवर श्रीनिवास सात करोड़ रुपये के गहने लेकर फरार हो गया. ज्वेलर्स कारोबारी राधिका को सेल्समैन अक्षय के जरिये पता चला तो उन्होंने एसआर नगर पुलिस में तुरंत शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चालक द्वारा चोरी किए गए गहनों की कीमत करीब सात करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें - Arunachal Pradesh paper leak case: ईटानगर में भारी विरोध प्रदर्शन, 10 घायल

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.