हैदराबाद : तेलंगाना में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने हैदराबाद के शमशाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दक्षिण अफ्रीका की एक महिला के पास से 21.90 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है. वह महिला दक्षिण अफ्रीका के मलावी की रहने वाली हैं और वह केन्या के नैरोबी से हैदराबाद आई थी. महिला यात्री को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. इसकी जानकारी डीआरआई के अधिकारी ने दी.
जानकारी के मुताबिक, महिला यात्री सोमवार को केन्या के नैरोबी से हैदराबाद पहुंची. उसके पास से 3.129 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई. जब्त नशीले पदार्थ का अंतरराष्ट्रीय मूल्य करीब 21.90 करोड़ रुपये है. पकड़े जाने से पहले मादक पदार्थ के साथ ये तस्कर कई कई राष्ट्र क्षेत्रों से गुजरीं. हैदराबाद एयरपोर्ट पर तैनात डीआरआई के दस्ते ने यात्रियों के सामान की तलाशी ली.
इस दौरान महिला यात्री के सामान से नशीला पदार्थ मिला. हेरोइन को उसने अपने सामान में छिपाकर रखा था, जिसके लिए सूटकेस में खास जगह बनाई गई थी. उसके ट्रॉली बैग के नीचे दो प्लास्टिक कवरों में नशीले पदार्थों को छिपाया गया था.