बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में गुरुवार को पटना के डीआरआई की टीम ने एक स्वर्ण आभूषण दुकान में छापेमारी ( DRI raid in Begusarai) की. यहां से डीआरआई की टीम को 10 किलो से अधिक सोने के आभूषण बरामद करने में सफलता मिली. प्रतिष्ठान नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज में स्वर्ण गंगा ज्वेलर्स के नाम से स्थित है. हालांकि डीआरआई की टीम ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. फिलहाल टीम के द्वारा प्रतिष्ठान के आधे दर्जन से अधिक कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, डीएसपी और थानेदार को पीटा
कोलकाता एयरपोर्ट पर बरामद स्वर्ण आभूषण मामले से जुड़ा है तार: प्रतिष्ठान के संचालक पवन सोनी बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार आरोप लगाया जा रहा है कि पूर्व में कोलकाता एयरपोर्ट पर डीआरआई के द्वारा जब छापेमारी की गई थी तो वहां से भारी मात्रा में स्वर्ण आभूषण को बरामद किया गया था. इसके बाद कोलकाता में ही मुकदमा दर्ज कराया गया था. विभाग के द्वारा जब जांच पड़ताल की गई तो विदेशी स्वर्ण कारोबारियों से संपर्क के तार स्वर्ण गंगा ज्वेलर्स बेगूसराय से जुड़ते चले गए.
एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया: आज नगर थाना के सहयोग से डीआरआई की टीम ने इस प्रतिष्ठान में छापेमारी की है और दुकान से बरामद कागजात एवं आभूषण की जांच कर रही है. अब पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर इतनी भारी मात्रा में स्वर्ण आभूषण मिलने का राज क्या है. जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. इस छापेमारी से स्वर्ण व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है.