नई दिल्ली : डीआरडीओ का सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड अस्पताल सोमवार को आयोजित होने वाले टेस्ट रन के लिए तैयार है. ऑक्सीजन पैदा करने वाले इस संयंत्र को दो भागों में भेजा गया है. पहला हिस्सा गुरुवार को आया और जर्मनी से ऑक्सीजन बनाने वाले प्लांट के दूसरे हिस्से को ले जाने वाला एक शिपमेंट शुक्रवार को भारत में उतर चुका है.
इससे पहले शनिवार भारत में जर्मन राजदूत वाल्टर जे लिंडर ने ऑक्सीजन संयंत्र का निरीक्षण किया. राजदूत ने ट्विटर पर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड अस्पताल में सबसे बड़े मोबाइल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र की स्थापना में दिन-रात काम करने वाले जर्मनी और भारत के सैन्य अधिकारी लगे हैं.
पहला विमान 2 दिन पहले आया था जिसकी स्थापना कल समाप्त हो गई है. सोमवार को टेस्ट रन होगा और पहले सिलेंडर भरे जाएंगे. इसके अलावा जर्मनी ने 120 वेंटिलेटर, चार खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर भी भारत भेजे हैं. इस बीच कनाडा से 50 वेंटिलेटर और 25000 शीशियों की रेमेडेसिविर ले जाने वाली शिपमेंट शनिवार को भारत पहुंच गई है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा कि यह हमारी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करता है. 50 वेंटिलेटर और रेमेडेसिविर की 25000 शीशियों के शिपमेंट के लिए हमारे साथी और मित्र को धन्यवाद करें.
यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत ने पिछले 24 घंटों में शनिवार सुबह 8 बजे तक 4 लाख नए कोविड -19 मामलों को दर्ज किया. जिससे देश का कुल केसलोड 2.18 करोड़ से अधिक हो गया. इनमें से 37 लाख से अधिक मामले वर्तमान में सक्रिय हैं जबकि 1.79 करोड़ से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. 4,187 नई मौतें हुई हैं.