बेंगलुरु : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 से निपटने में डीआरडीओ द्वारा विकसित दवा '2-डीजी' महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान में सुधाकर के हवाले से कहा गया है, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित 2-डीजी बड़ी उपलब्धि है और यह महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती. इससे अस्पतालों में भर्ती मरीज तेजी से ठीक होंगे और चिकित्सकीय ऑक्सीजन पर भी निर्भरता घटेगी.
मंत्री ने बेंगलुरु में डीआरडीओ के परिसर का दौरा किया जहां वैज्ञानिकों ने उन्हें महामारी से निपटने में अग्रणी अनुसंधान संगठन के प्रयासों के बारे में अवगत कराया.
पढ़ें :- बेंगलुरु के IISc में तैयार हो रही वैक्सीन, 30 डिग्री तापमान में हो सकेगी स्टोर
हैदराबाद में डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के साथ तालमेल से डीआरडीओ की प्रयोगशाला नामिकीय औषिध तथा संबद्ध विज्ञान संस्थान (आईएनएमएएस) में यह दवा विकसित की गयी है.
बयान में कहा गया कि इस दवा से कोविड-19 से संक्रमित लोगों को काफी फायदा होगा.