वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज इलाके में क्लीनिक में बैठी एक महिला कैंसर स्पेशलिस्ट को उनके ही देवर ने मौत के घाट उतार दिया. मौके के हालात देखकर वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. पूरे क्लीनिक में चारों तरफ से खून ही खून बिखरा हुआ था.
पुलिस के मुताबिक, वाराणसी के प्रसिद्ध दत्ता डायग्नोस्टिक सेंटर की डॉ. सपना दत्ता की उनके देवर अनिल दत्ता ने प्रॉपर्टी विवाद और तानों से तंग आकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है, उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हुई हथौड़ी और कैंची भी बरामद की गई है.
डीसीपी विक्रांत वीर के मुताबिक, अनिल बनारस के फेमस डॉक्टर रजनीकांत दत्ता का बेटा है. डॉ. रजनीकांत कांग्रेस से शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक भी रह चुके हैं. पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि अनिल की हरकतों से परेशान होकर परिवार ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दिया था. जिससे वह काफी परेशान था. कुछ दिन पहले उसके सारे बैंक खातों को भी परिवार ने बंद करवा दिया था. संपत्ति के विवाद की वजह से अनिल अपनी भाभी और भाई से नफरत भी करने लगा था. इस मामले में डॉ. सपना के यहां काम करने वाले एक नौकर की भी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है. फिलहाल नौकर फरार है.
पढ़ें : एक गलत मोबाइल कॉल और हो गए दूजे के, दिलचस्प है मुकेश और गौरी की प्रेम कहानी