श्रीनगर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ कर्ण सिंह ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराने की मांग की और कहा कि वह विश्व प्रसिद्ध डल झील को पहली बार साफ करते हुए देखकर खुश हैं. श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में एआईसीसी के राष्ट्रपति चुनाव से इतर पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बिना चुनाव के लोकतंत्र सुनिश्चित नहीं किया जा सकता, इसलिए यहां सभी दलों को तत्काल चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सीमांकन की कवायद पूरी होने के साथ ही अन्य औपचारिकताएं पूरी कर काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा, 'हम सुनते रहे हैं कि चुनाव अगले साल मार्च में होंगे, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कांग्रेस और अन्य दल जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द कराया जाना चाहिए.'
ये भी पढ़ें- मतदाता सूची में हेराफेरी के प्रयास को लेकर जम्मू-कश्मीर में चिंता की लहर: पीएजीडी
जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थानीय मतदाताओं को शामिल करने के बारे में उन्होंने कहा कि भ्रम था और चीजें स्पष्ट नहीं थीं, इसलिए वह इस मामले पर टिप्पणी नहीं कर सकते. जम्मू-कश्मीर के विकास पर उन्होंने कहा कि सरकार केंद्र शासित प्रदेश में विकास की प्रगति के दावे कर रही है, लेकिन जमीन पर इसका असर देखने में कुछ समय लग सकता है, हालांकि, 'डल झील को पहले साफ कर दिया गया है. मैं डल झील को साफ देखकर खुश हूं क्योंकि मैंने व्यक्तिगत रूप से इस प्रगति को देखा है.