नई दिल्ली : 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के अभिनेता किट हैरिंगटन ने कहा है कि वह सोशल मीडिया को नापसंद नहीं करते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें खुद पर भरोसा नहीं है. 'जॉन स्नो' के तौर पर अभिनेता दुनिया भर में मशहूर होने के बावजूद किसी भी सोशल मीडिया मंच पर नहीं है, चाहे वह ट्विटर, इंस्टाग्राम या फेसबुक हो. 'जॉन स्नो' 'एचबीओ की फंतासी ड्रामा सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का एक किरदार है.
लंदन में जन्में 34 वर्षीय अभिनेता अब एमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'मॉडर्न लव' में दिखेंगे. उन्होंने कहा कि वह अपने 'मानसिक स्वास्थ्य' के लिए सोशल मीडिया से दूर हैं.' एक सामूहिक साक्षात्कार में हैरिंगटन ने से कहा, 'मैं सोशल मीडिया को नापसंद नहीं करता हूं. मैं इसपर पूरी तरह से भरोसा नहीं करता हूं. मेरा मतलब है कि मैं इसे लेकर खुद पर यकीन नहीं करता हूं. मुझे नहीं लगता कि यह मेरे मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा.'
उन्होंने कहा, 'मैं इसे नजरअंदाज करता हूं और मुझे अपना जीवन जीने का एक आसान तरीका मिल गया है.' यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता ने अपने मानसिक स्वास्थ्य को दुरूस्त बनाए रखने के बारे में बात की है. 2019 में हैरिंगटन ने कहा था कि शो के पांचवें सीजन में जॉन स्नो की मौत के सदमे से बाहर आने के लिए उन्हें इलाज का सहारा लेना पड़ा था.'
वह 'स्ट्रैंचर्स ऑन ए ट्रेन' में भी दिखेंगे. इस सीरीज में वह ट्रेन में एक अजनबी लड़की से मिलते हैं और एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं. अभिनेता ने कहा कि यह कड़ी महामारी के परिदृश्य को प्रदर्शित करती है और लोगों की चिंताओं के बीच उन्हें राहत देगी.
पढ़ें - नौकरी छोड़ शुरू किया चॉकलेट का व्यवसाय, जानें कैसे मिली सफलता
उन्होंने कहा, 'हम इस समय कई कारणों से एक बहुत ही जटिल दुनिया में रह रहे हैं और मुझे लगता है कि हमारा संगीत, हमारी कला, हमारा नाटक यही दर्शाता है. हमें चिंता से निजात पाने की जरूरत है.'
(पीटीआई-भाषा)