ETV Bharat / bharat

डोमिनिकन गणराज्य की उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज ने देखा ताजमहल, खूबसूरती को सराहा - Vice President Raquel Pena Rodriguez

डोमिनिकन गणराज्य की उपराष्ट्रपति (Vice President Raquel Pena Taj Mahal) ने गुरुवार को ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान उन्होंने ताज की बेमिसाल खूबसूरती की सराहना की.

Vice President Raquel Pena Taj Mahal
Vice President Raquel Pena Taj Mahal
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 9:04 PM IST

डोमिनिकन गणराज्य की उपराष्ट्रपति ने किया ताज का दीदार.

आगरा : डोमिनिकन गणराज्य की उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज गुरुवार दोपहर ताजनगरी पहुंचीं. उन्होंने 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया. राॅयल गेट से ताजमहल की पहली झलक देखने पर ही उपराष्ट्रपति खुशी से उछल पड़ीं. वह एकटक ताजमहल की खूबसूरती को निहारती रहीं. वह करीब एक घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहीं. उन्होंने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल के इतिहास और पच्चीकारी की जानकारी ली. खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. उन्होंने विजिटर बुक में ताजमहल की खूबसूरती के कसीदे लिखे.

रकेल पेना रोड्रिग्ज ने ताजमहल के इतिहास की भी जानकारी ली.
रकेल पेना रोड्रिग्ज ने ताजमहल के इतिहास की भी जानकारी ली.

उपराष्ट्रपति का भारत दौरा है अहम : बता दें कि, डोमिनिकन गणराज्य की 40वीं उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज भारत दौरे पर आईं हैं. डोमिनिकन गणराज्य के उपराष्ट्रपति की यह पहली भारत यात्रा है. भारत और डोमिनिकन गणराज्य अपने द्विपक्षीय संबंधों की 25 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं. ऐसे में उनकी यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है. भारत और डोमिनिकन गणराज्य के बीच चार मई 1999 को राजनयिक संबंध स्थापित हुए. डोमिनिकन गणराज्य लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण भागीदार है. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने डोमिनिकन गणराज्य की अप्रैल 2023 में यात्रा भी की थी.

उपराष्ट्रपति प्रतिनिधिमंडल के साथ  भारत दौरे पर हैं.
उपराष्ट्रपति प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत दौरे पर हैं.

ताजमहल देखकर हो गईं मंत्रमुग्ध : डोमिनिकन गणराज्य की उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत दौरे पर पहुंचीं. गुरुवार दोपहर को उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ ताजमहल पहुंचीं. उन्होंने ताजमहल का दीदार किया. राॅयल गेट से जैसे ही उपराष्ट्रपति ने ताजमहल की एक झलक देखी तो वह उसकी खूबसूरती की कायल हो गईं. उनके मुंह से वाह ताज निकल पड़ा. राॅयल गेट पर फोटोग्राफी के बाद उपराष्ट्रपति और उनका प्रतिनिधिमंडल ताजमहल की खूबसूरती को निहारता रहा.

उपराष्ट्रपति ने विजिटर बुक में ताज की तारीफ लिखी.
उपराष्ट्रपति ने विजिटर बुक में ताज की तारीफ लिखी.
उपराष्ट्रपति ने प्रतिनिधिमंडल के साथ तस्वीर खिंचवाई.
उपराष्ट्रपति ने प्रतिनिधिमंडल के साथ तस्वीर खिंचवाई.

ताजमहल के इतिहास की ली जानकारी : डोमिनिकन गणराज्य की उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज ने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल के इतिहास की जानकारी ली. उन्होंने मुमताज और मुगल बादशाह शाहजहां की प्रेम कहानी जानी. ताजमहल का इतिहास जाना. इसके साथ ही ताजमहल की दीवारों की खूबसूरत और मनमोहक पच्चीकारी देखकर उसके बारे में भी जानकारी ली. इसके साथ ही मून लाइट में ताजमहल कैसे चमकता है, इसके बारे में भी जाना. यमुना नदी को भी देखा. डोमिनिकन गणराज्य की उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज ने राॅयल गेट, सेंट्रल टैंक और ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर भी फोटोशूट कराया.

यह भी पढ़ें : मैक्सिको के गवर्नर और एथलीट पीटी उषा ने किया ताज का दीदार, खूबसूरती को सराहा

एक हजार से ज्यादा सेलानियों ने किया ताजमहल का दीदार

डोमिनिकन गणराज्य की उपराष्ट्रपति ने किया ताज का दीदार.

आगरा : डोमिनिकन गणराज्य की उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज गुरुवार दोपहर ताजनगरी पहुंचीं. उन्होंने 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया. राॅयल गेट से ताजमहल की पहली झलक देखने पर ही उपराष्ट्रपति खुशी से उछल पड़ीं. वह एकटक ताजमहल की खूबसूरती को निहारती रहीं. वह करीब एक घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहीं. उन्होंने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल के इतिहास और पच्चीकारी की जानकारी ली. खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. उन्होंने विजिटर बुक में ताजमहल की खूबसूरती के कसीदे लिखे.

रकेल पेना रोड्रिग्ज ने ताजमहल के इतिहास की भी जानकारी ली.
रकेल पेना रोड्रिग्ज ने ताजमहल के इतिहास की भी जानकारी ली.

उपराष्ट्रपति का भारत दौरा है अहम : बता दें कि, डोमिनिकन गणराज्य की 40वीं उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज भारत दौरे पर आईं हैं. डोमिनिकन गणराज्य के उपराष्ट्रपति की यह पहली भारत यात्रा है. भारत और डोमिनिकन गणराज्य अपने द्विपक्षीय संबंधों की 25 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं. ऐसे में उनकी यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है. भारत और डोमिनिकन गणराज्य के बीच चार मई 1999 को राजनयिक संबंध स्थापित हुए. डोमिनिकन गणराज्य लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण भागीदार है. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने डोमिनिकन गणराज्य की अप्रैल 2023 में यात्रा भी की थी.

उपराष्ट्रपति प्रतिनिधिमंडल के साथ  भारत दौरे पर हैं.
उपराष्ट्रपति प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत दौरे पर हैं.

ताजमहल देखकर हो गईं मंत्रमुग्ध : डोमिनिकन गणराज्य की उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत दौरे पर पहुंचीं. गुरुवार दोपहर को उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ ताजमहल पहुंचीं. उन्होंने ताजमहल का दीदार किया. राॅयल गेट से जैसे ही उपराष्ट्रपति ने ताजमहल की एक झलक देखी तो वह उसकी खूबसूरती की कायल हो गईं. उनके मुंह से वाह ताज निकल पड़ा. राॅयल गेट पर फोटोग्राफी के बाद उपराष्ट्रपति और उनका प्रतिनिधिमंडल ताजमहल की खूबसूरती को निहारता रहा.

उपराष्ट्रपति ने विजिटर बुक में ताज की तारीफ लिखी.
उपराष्ट्रपति ने विजिटर बुक में ताज की तारीफ लिखी.
उपराष्ट्रपति ने प्रतिनिधिमंडल के साथ तस्वीर खिंचवाई.
उपराष्ट्रपति ने प्रतिनिधिमंडल के साथ तस्वीर खिंचवाई.

ताजमहल के इतिहास की ली जानकारी : डोमिनिकन गणराज्य की उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज ने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल के इतिहास की जानकारी ली. उन्होंने मुमताज और मुगल बादशाह शाहजहां की प्रेम कहानी जानी. ताजमहल का इतिहास जाना. इसके साथ ही ताजमहल की दीवारों की खूबसूरत और मनमोहक पच्चीकारी देखकर उसके बारे में भी जानकारी ली. इसके साथ ही मून लाइट में ताजमहल कैसे चमकता है, इसके बारे में भी जाना. यमुना नदी को भी देखा. डोमिनिकन गणराज्य की उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज ने राॅयल गेट, सेंट्रल टैंक और ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर भी फोटोशूट कराया.

यह भी पढ़ें : मैक्सिको के गवर्नर और एथलीट पीटी उषा ने किया ताज का दीदार, खूबसूरती को सराहा

एक हजार से ज्यादा सेलानियों ने किया ताजमहल का दीदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.