ETV Bharat / bharat

Menace of stray dogs in Telangana: तेलंगाना में आवारा कुत्तों का आतंक, अलग-अलग घटनाओं में सात लोग घायल

तेलंगाना के विभिन्न जनपदों में आवारा कुत्तों का आतंक है. राज्यभर में आवारा कुत्तों के हमले में सात लोगों के घायल होने की खबर है. बीते दिनों हैदराबाद में आवारा कुत्तों के हमले में चार साल के बच्चे की मौत हो गई थी.

Telangana
Telangana
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 10:31 AM IST

हैदराबाद: राज्य के विभिन्न हिस्सों में आवारा कुत्तों के हमले में सात और घायल हो गए. पीड़ितों में दो बच्चे भी शामिल हैं. भद्राद्री कोठागुडेम जिले के पलवांचा मंडल के जगन्नाथपुरम गांव के दरवाजे पर खेलते समय एक आवारा कुत्ते ने जरपुला भानुश्री (17 महीने) पर शुक्रवार सुबह हमला कर दिया और उसके बाएं हाथ को घायल कर दिया.

राजन्ना सिरिसिला जिले के कोनाराओपेटा मंडल केंद्र में गुरुवार की शाम बोलले सरिश्मा (4) पर दो कुत्तों ने उसके घर के सामने खेलते समय हमला कर दिया. उसके सिर में चोटें आईं हैं. शुक्रवार को जगित्याला जिला मुख्यालय के बेतबाजार में एक सरकारी शिक्षक और उनकी पत्नी दोपहिया वाहन पर थे, जब कुत्तों ने उनका पीछा किया. वाहन से नियंत्रण खो रहे दोनों पर कुत्तों ने हमला कर दिया और गिरकर उनके पैर में चोट लग गई.

सूर्यापेट जिला मुख्यालय के राजीवनगर में शुक्रवार की सुबह आवारा कुत्तों ने एक दस वर्षीय बच्चे चेरी पर हमला कर दिया और उसके सीने पर चोट लग गई. स्थानीय निवासियों ने बताया कि गुरुवार की रात कुत्तों के हमले में एक ही कॉलोनी के 11 वर्षीय तरुण व 10 वर्षीय शेख शाहीन घायल हो गये.

ये भी पढ़ें- Stray Dogs Attack in Hyderabad: चार साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला

बता दें, हैदराबाद में बीती 21 फरवरी को आवारा कुत्तों के झुंड ने 4 साल के बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया था. हमला में कुत्तों ने बच्चे को नोचा और घसीटा था. घायल बच्चे को पिता गंगाधर ने अस्पताल ले गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Stray dogs in Hyderabad: हैदराबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, एक और बच्चे को किया घायल

ये भी पढ़ें- Menace of stray dogs in Telangana: तेलंगाना में आवारा कुत्तों का कहर, एक दिन में 16 लोगों पर हमला

हैदराबाद: राज्य के विभिन्न हिस्सों में आवारा कुत्तों के हमले में सात और घायल हो गए. पीड़ितों में दो बच्चे भी शामिल हैं. भद्राद्री कोठागुडेम जिले के पलवांचा मंडल के जगन्नाथपुरम गांव के दरवाजे पर खेलते समय एक आवारा कुत्ते ने जरपुला भानुश्री (17 महीने) पर शुक्रवार सुबह हमला कर दिया और उसके बाएं हाथ को घायल कर दिया.

राजन्ना सिरिसिला जिले के कोनाराओपेटा मंडल केंद्र में गुरुवार की शाम बोलले सरिश्मा (4) पर दो कुत्तों ने उसके घर के सामने खेलते समय हमला कर दिया. उसके सिर में चोटें आईं हैं. शुक्रवार को जगित्याला जिला मुख्यालय के बेतबाजार में एक सरकारी शिक्षक और उनकी पत्नी दोपहिया वाहन पर थे, जब कुत्तों ने उनका पीछा किया. वाहन से नियंत्रण खो रहे दोनों पर कुत्तों ने हमला कर दिया और गिरकर उनके पैर में चोट लग गई.

सूर्यापेट जिला मुख्यालय के राजीवनगर में शुक्रवार की सुबह आवारा कुत्तों ने एक दस वर्षीय बच्चे चेरी पर हमला कर दिया और उसके सीने पर चोट लग गई. स्थानीय निवासियों ने बताया कि गुरुवार की रात कुत्तों के हमले में एक ही कॉलोनी के 11 वर्षीय तरुण व 10 वर्षीय शेख शाहीन घायल हो गये.

ये भी पढ़ें- Stray Dogs Attack in Hyderabad: चार साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला

बता दें, हैदराबाद में बीती 21 फरवरी को आवारा कुत्तों के झुंड ने 4 साल के बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया था. हमला में कुत्तों ने बच्चे को नोचा और घसीटा था. घायल बच्चे को पिता गंगाधर ने अस्पताल ले गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Stray dogs in Hyderabad: हैदराबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, एक और बच्चे को किया घायल

ये भी पढ़ें- Menace of stray dogs in Telangana: तेलंगाना में आवारा कुत्तों का कहर, एक दिन में 16 लोगों पर हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.