अमरावती : आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के चिंतालपुड़ी शहर में एक कुत्ता अपने मालिक की जान बचाने के लिए एक नाग सांप से भिड़ गया. चिंतालपुड़ी शहर के निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक कलवाकुर्ती नागेश्वर राव ने पांच साल पहले जापानी शोफर्ड कुत्ते को पाला था. वह इसे रॉय नाम से पुकार थे. रॉय अब इस दुनिया में नहीं रहा.
घटना शुक्रवार की है, जब एक नाग (कोबरा) उनके आंगन में घुस आया. कुत्ते ने इस नाग ढूंढ लिया और उसके साथ भिड़ गया. इस बीच कुत्ते ने सांप को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
हालांकि, लड़ाई के दौरान नाग ने कुत्ते को कई बार काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- दीपावली के दिन पन्ना टाइगर रिजर्व में शावक की मौत, वाहन ने कुचला
इस घटना से परिवार काफी आहात है और घर में मातम पसरा पड़ा है. परिवार ने रॉय के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.