गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) के प्राइवेट अस्पातल (Private Hospital) द्वारा बड़ी लापरवाही करने का मामला सामने आया है, जिससे एक महिला की जान पर बन आई. दरअसल, प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों पर सिजेरियन ऑपरेशन (C-Section Operation) के दौरान महिला के पेट में कॉटन छोड़ने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं पीड़ित महिला के पति का आरोप है कि अस्पताल ने अपनी गलती छिपाने के लिए महिला का दोबारा से ऑपरेशन तक कर दिया, जिसके बाद से महिला को होश नहीं आया है. महिला के पति का आरोप है कि ऑपरेशन से पहले उनसे अनुमति तक नहीं ली गई थी.
ये भी पढे़ं : रोहिणी सेक्टर 11 में महिला को चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि 24 साल की पीड़िता मूल रूप से नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली है और करीब छह महीने पहले उसे डिलीवरी के लिए गुरुग्राम के सेक्टर पांच स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों ने केस गंभीर बताते हुए महिला की सिजेरियन डिलीवरी कराई. इसके बाद जब महिला घर गई तो उसके पेट में दर्द रहने लगा. कई डॉक्टरों को दिखाया गया, लेकिन जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो उसका अल्ट्रासाउंड करवाया गया.
जब महिला के पति ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट चेक की तो उसके होश उड़ गए. दरअसल, अल्ट्रासाउंड में पता चला कि महिला के पेट में कॉटन है, जिसकी वजह से उसके पेट मे दर्द रहता है और ऑपरेशन वाली जगह लाल हो गई है. इस पर महिला के पति ने उसी अस्पताल से संपर्क किया जहां ऑपरेशन किया गया था, लेकिन पहले डॉक्टरों ने पेट में कॉटन होने से ही इनकार कर दिया.
ये भी पढे़ं : तीसरी लहर के लिये जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशाला, बाल चिकित्सा कार्य बल बनाएगी दिल्ली : केजरीवाल
जब डॉक्टरों को अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट दिखाई गई तो आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया. महिला के पति का आरोप है कि अस्पताल ने बिना उनकी अनुमति के महिला का ऑपरेशन कर दिया. महिला के पति का कहना है कि ऑपरेशन के बाद से महिला को होश नहीं आया है. वहीं, अब महिला के पति ने एक एनजीओ की मदद से प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ आवाज उठाई है.