कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की खबर से दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि डिप्रेशन में आकर एक डॉक्टर ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी है. हत्या के बाद आरोपी ने अपने छोटे भाई को कॉल कर घटना की जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के डिवीनिटी अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 501 में डॉ. सुशील कुमार अपनी पत्नी चंद्रप्रभा और बेटी खुशी (16) और बेटे शिखर (18) के साथ रहते थे. शुक्रवार की शाम उन्होंने आवास विकास में रहने वाले अपने भाई सुनील कुमार को कॉल किया. उन्होंने भाई को बताया कि वह डिप्रेशन में हैं और पुलिस को खबर कर दो. इसके बाद सुशील ने कॉल कट कर दिया.
कॉल कट होने के बाद छोटे भाई सुनील कुमार ने दोबारा कई कॉल की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई, जब वह घर पहुंचे तो कोई रिस्पांस नहीं मिला. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर खून से सनी चंद्रप्रभा की लाश पड़ी थी. दूसरे कमरों में बच्चों के शव मिले थे. पुलिस ने मौके से खून से सना हथौड़ा बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें- ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बंगाल चक्रवात 'जवाद' को लेकर अलर्ट, NDRF ने तैनात की टीम
बताया जा रहा कि डॉक्टर डिप्रेशन में था. पुलिस का कहना है कि संभव है कि हथौड़े से हत्या की गई है. दोनों बच्चों की हत्या गला दबाकर की गई है. घटना को अंजाम देकर आरोपी डॉक्टर फरार हो गए. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.