कामारेड्डी : तेलंगाना के कामारेड्डी जिले (Kamareddy district of Telangana) में दिल का दौरा पड़ने से मरीज सहित डॉक्टर की मौत (Death of both doctor and patient) का मामला सामने आया है. डॉक्टर दिल का दौरा पड़ने वाले एक मरीज का इलाज कर रहे थे और उसी दौरान डॉक्टर को भी दिल का दौरा पड़ा. घटना में दोनों की इलाज के दौरान ही मौत हो गई.
दरअसल, सरजू नाम का मरीज कामारेड्डी जिले के गांधारी मंडल के गुज्जल ठंडा से आया था. सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा. मरीज को लेकर उसके परिवार के सदस्य कामारेड्डी के एक निजी नर्सिंग होम पहुंचे. वहां मरीज का इलाज करते हुए डॉ. लक्ष्मण को भी दिल का दौरा पड़ा था. मरीज को देखते ही डॉक्टर गिर पड़े और वहां उनकी जान चली गई.
यह भी पढ़ें- कोविड के नये स्वरूप 'ओमीक्रोन' से बचना है तो उठाएं ये 10 कदम, इन 5 उपायों से करें तौबा
महबूबाबाद के डॉक्टर लक्ष्मण निजामाबाद सामान्य अस्पताल में ड्यूटी कर रहे थे. हालांकि, वे गांधारी मंडल में एक निजी अस्पताल चलाते थे. डॉ. लक्ष्मण का शव उनके गृहनगर महबूबाबाद में स्थानांतरित कर दिया गया है.