ETV Bharat / bharat

JNU में दिव्यांग PHD छात्र की जमकर पिटाई!, NSUI के छात्रों ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप - JNU Violence

Divyang PhD student thrashed in JNU: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में पीएचडी कर रहे दिव्यांग छात्र की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. एनएसयूआई के छात्रों ने एबीवीपी के छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है.

D
D
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 10:47 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 8:27 AM IST

जेएनयू में मारपीट.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में जेएनयू विश्वविद्यालय का जेएनयू कैंपस एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार जेएनयू में पीएचडी कर रहे एक दिव्यांग छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल गंभीर हालात में पीड़ित छात्र को एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस और जेएनयू प्रशासन को मामले में शिकायत दी गई है.

जेएनयू में पढ़ने वाले एनएसयूआई के छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों पर मारपीट आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जिस तरीके से कैंपस के अंदर एबीवीपी के छात्रों ने एक दिव्यांग छात्र के साथ मारपीट की है, यह काफी निंदनीय है.

एनएसयूआई छात्रों का कहना है कि जेएनयू कैंपस अब पढ़ाई के लिए कम और मारपीट के लिए अधिक जाना जा रहा है. इसके जिम्मेदार एबीवीपी के छात्र हैं, जिनको जेएनयू प्रशासन और राजनीतिक संरक्षण मिला है. एनएसयूआई के छात्रों ने बताया कि घायल छात्र जेएनयू से पीएचडी कर रहा हैं. पीड़ित का पीएचडी दो महीने में खत्म होने वाला है.

बुधवार दोपहर जेएनयू प्रशासन एक पुराने मामले में कावेरी हॉस्टल में रह रहे पीड़ित स्टूडेंट का कमरा खाली कराने के लिए आया था. जेएनयू प्रशासन के साथ एबीवीपी से जुड़े कुछ छात्र भी आये थे, जिन्होंने ना सिर्फ लड़ाई झगड़ा किया, बल्कि दिव्यांग होने के बावजूद उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की. इस दौरान वह बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे एम्बुलेंस से एम्स में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें:

  1. JNU Violence News: जेएनयू में लेफ्ट और राइट विंग के स्टूडेंट के बीच झड़प, जानिए वजह
  2. ABVP Protest: जेएनयू में एबीवीपी छात्रों ने किया प्रदर्शन, एसएफआई द्वारा छात्र की हत्या के विरोध में फूंका पुतला

जेएनयू में मारपीट.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में जेएनयू विश्वविद्यालय का जेएनयू कैंपस एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार जेएनयू में पीएचडी कर रहे एक दिव्यांग छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल गंभीर हालात में पीड़ित छात्र को एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस और जेएनयू प्रशासन को मामले में शिकायत दी गई है.

जेएनयू में पढ़ने वाले एनएसयूआई के छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों पर मारपीट आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जिस तरीके से कैंपस के अंदर एबीवीपी के छात्रों ने एक दिव्यांग छात्र के साथ मारपीट की है, यह काफी निंदनीय है.

एनएसयूआई छात्रों का कहना है कि जेएनयू कैंपस अब पढ़ाई के लिए कम और मारपीट के लिए अधिक जाना जा रहा है. इसके जिम्मेदार एबीवीपी के छात्र हैं, जिनको जेएनयू प्रशासन और राजनीतिक संरक्षण मिला है. एनएसयूआई के छात्रों ने बताया कि घायल छात्र जेएनयू से पीएचडी कर रहा हैं. पीड़ित का पीएचडी दो महीने में खत्म होने वाला है.

बुधवार दोपहर जेएनयू प्रशासन एक पुराने मामले में कावेरी हॉस्टल में रह रहे पीड़ित स्टूडेंट का कमरा खाली कराने के लिए आया था. जेएनयू प्रशासन के साथ एबीवीपी से जुड़े कुछ छात्र भी आये थे, जिन्होंने ना सिर्फ लड़ाई झगड़ा किया, बल्कि दिव्यांग होने के बावजूद उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की. इस दौरान वह बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे एम्बुलेंस से एम्स में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें:

  1. JNU Violence News: जेएनयू में लेफ्ट और राइट विंग के स्टूडेंट के बीच झड़प, जानिए वजह
  2. ABVP Protest: जेएनयू में एबीवीपी छात्रों ने किया प्रदर्शन, एसएफआई द्वारा छात्र की हत्या के विरोध में फूंका पुतला
Last Updated : Sep 7, 2023, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.