ETV Bharat / bharat

एंटीलिया मामले में नया मोड़, कार के असली मालिक का पता चला - antilia

एंटीलिया मामले में पुलिस ने कहा कि 'एंटीलिया' के निकट 25 फरवरी को मिली विस्फोटक से लदी 'स्कॉर्पियो' का मालिक मनसुख हिरेन नहीं बल्कि सैम पीटर न्यूटन है.

एंटीलिया मामला
एंटीलिया मामला
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 1:02 PM IST

मुंबई : एंटीलिया मामले में एक नया चौकाने वाला मामला सामने आया है. उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास मिले विस्फोटक से लदे वाहन के असली मालिक का पता चला है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' पास खड़ी स्कॉर्पियो कार की जांच शुरू की जिसमें पाया गया कि स्कार्पियो का मालिक हिरेन मनसुख नहीं था बल्कि सैम पीटर न्यूटन था. वाहन 7 अप्रैल, 2007 को ठाणे के सैम पीटर न्यूटन के नाम पर ठाणे आरटीओ में पंजीकृत किया था.

हालांकि हिरन मनसुख 2018 से वाहन का उपयोग कर रहा था. हिरेन मनसुख कार की सजावट का व्यवसाय करते थे और कार को मूल मालिक सैम न्यूटन ने कुछ बदलाव करने के लिए हिरेन को दिया था. हिरेन ने कार में बदलाव करने के बाद सैम पीटर न्यूटन को लगभग 2 लाख 80 हजार रुपये का बिल दिया था. सैम न्यूटन ने हिरेन को इस संबंध में दो चेक गिए थे. हालांकि दोनों चेक बाउंस हो गए थे.

पढ़ें :- एंटीलिया मामला : कार मालिक की मौत, एटीएस करेगी जांच

हिरेन ने एक बयान में कहा था कि दो चेक मिलने के बाद स्कॉर्पियो को सैम को सौंप दिया था.

गौरतलब है कि दक्षिण मुंबई में अंबानी के बहुमंजिला घर 'एंटीलिया' के निकट 25 फरवरी को 'स्कॉर्पियो' कार के अंदर जिलेटिन की छड़ें रखी हुई मिली थीं. मनसुख हिरेन की पहचान कार के मालिक के रूप में हुई थी.

मुंबई : एंटीलिया मामले में एक नया चौकाने वाला मामला सामने आया है. उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास मिले विस्फोटक से लदे वाहन के असली मालिक का पता चला है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' पास खड़ी स्कॉर्पियो कार की जांच शुरू की जिसमें पाया गया कि स्कार्पियो का मालिक हिरेन मनसुख नहीं था बल्कि सैम पीटर न्यूटन था. वाहन 7 अप्रैल, 2007 को ठाणे के सैम पीटर न्यूटन के नाम पर ठाणे आरटीओ में पंजीकृत किया था.

हालांकि हिरन मनसुख 2018 से वाहन का उपयोग कर रहा था. हिरेन मनसुख कार की सजावट का व्यवसाय करते थे और कार को मूल मालिक सैम न्यूटन ने कुछ बदलाव करने के लिए हिरेन को दिया था. हिरेन ने कार में बदलाव करने के बाद सैम पीटर न्यूटन को लगभग 2 लाख 80 हजार रुपये का बिल दिया था. सैम न्यूटन ने हिरेन को इस संबंध में दो चेक गिए थे. हालांकि दोनों चेक बाउंस हो गए थे.

पढ़ें :- एंटीलिया मामला : कार मालिक की मौत, एटीएस करेगी जांच

हिरेन ने एक बयान में कहा था कि दो चेक मिलने के बाद स्कॉर्पियो को सैम को सौंप दिया था.

गौरतलब है कि दक्षिण मुंबई में अंबानी के बहुमंजिला घर 'एंटीलिया' के निकट 25 फरवरी को 'स्कॉर्पियो' कार के अंदर जिलेटिन की छड़ें रखी हुई मिली थीं. मनसुख हिरेन की पहचान कार के मालिक के रूप में हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.