देहरादून: रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी लिमिटेड ने उत्तराखंड की बड़ी मदद दी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए ₹25 करोड़ की सहयोग राशि जमा की है. मुख्यमंत्री आवास पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी की ओर से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्यपालक सहायक तनय द्विवेदी और मुख्यमंत्री के सलाहकार बीडी सिंह ने यह राशि सौंपी. सीएम पुष्कर धामी ने इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी लिमिटेड और अनंत अंबानी का आभार जताया है.
वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने अनंत अंबानी का आभार जताते हुए कहा कि, यह राशि निश्चित तौर पर उत्तराखंड के लोगों के लिए विभिन्न विकास कार्यक्रमों को शुरु करने में मदद करेगी. सीएम ने बताया कि, अनंत अंबानी ने उत्तराखंड के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की है.
पढे़ं- G20 Summit में अंबानी, अडाणी समेत 500 बिजनेस टायकून होंगे शामिल, डिनर में करेंगे शिरकत
-
माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी एवं उद्योगपति श्री अनंत अम्बानी जी के बीच फोन पर हुई चर्चा में अनंत जी ने उत्तराखण्ड के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की एवं इस विकास यात्रा को और अधिक मजबूत करने के लिए रिलायंस परिवार की ओर से…
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी एवं उद्योगपति श्री अनंत अम्बानी जी के बीच फोन पर हुई चर्चा में अनंत जी ने उत्तराखण्ड के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की एवं इस विकास यात्रा को और अधिक मजबूत करने के लिए रिलायंस परिवार की ओर से…
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) September 8, 2023माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी एवं उद्योगपति श्री अनंत अम्बानी जी के बीच फोन पर हुई चर्चा में अनंत जी ने उत्तराखण्ड के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की एवं इस विकास यात्रा को और अधिक मजबूत करने के लिए रिलायंस परिवार की ओर से…
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) September 8, 2023
सीएम धामी के सलाहकार बीडी सिंह पूर्व आईएफएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे बदरी-केदार मंदिर समिति के सीईओ रह चुके हैं. इस दौरान उनकी अंंबानी परिवार से नजदीकियां बढ़ी. बदरी-केदार मंदिर समिति से हटाये जाने के बाद बीडी सिंह ने उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी में काम किया. उन्हें अंबानी परिवार का करीबी माना जाता है.
बता दें, अंबानी परिवार का उत्तराखंड के खास लगाव रहा है. अबानी परिवार हर साल बदरीनाथ पहुंचते हैं. देवभूमि से लगाव होने के कारण इस परिवार का उत्तराखंड से जुड़ाव रहा है. इससे पहले अंबानी परिवार ने उत्तराखंड के देवस्थानम बोर्ड को पांच करोड़ रुपये दान किये थे, हालांकि अब इस बोर्ड को भंग कर दिया गया है. तब अंबानी परिवार ने लॉकडाउन के दौरान ये मदद की थी. इसके अलावा अंबानी परिवार केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर के लिए भी समय समय पर दान देते रहते हैं.
पढे़ं- G20 Summit में अंबानी-अडाणी समेत बिजनेसमैन नहीं होंगे शामिल? PIB ने बताई सच्चाई