ETV Bharat / bharat

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के राजनयिक सलाहकार बोन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की - Prime Minister Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोन ने मुलाकात की. इस दौरान विभिन्न मामलों पर विचार-विमर्श किया गया.

Bone met Prime Minister Modi
बोन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 10:02 PM IST

नई दिल्ली : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और ऊर्जा व संस्कृति सहित आपसी हितों से जुड़े सहयोग के अन्य क्षेत्रों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी. इसके मुताबिक प्रधानमंत्री ने इस चर्चा के दौरान रक्षा, सुरक्षा और हिंद-प्रशांत सहित अपनी रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न क्षेत्रों में भारत और फ्रांस के बीच घनिष्ठ सहयोग पर प्रकाश डाला.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने में फ्रांस के समर्थन का स्वागत किया. पीएमओ ने कहा कि बोन ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के मित्रता के संदेश से प्रधानमंत्री को अवगत कराया और उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ हुई रणनीतिक वार्ता के बारे में जानकारी दी. पीएमओ ने कहा कि इस दौरान, 'ऊर्जा और संस्कृति सहित आपसी हित और सहयोग के अन्य क्षेत्रों पर भी चर्चा की गई.'

प्रधानमंत्री ने बाली में राष्ट्रपति मैक्रों के साथ अपनी हालिया बैठक को याद किया और राष्ट्रपति मैक्रों को भारत आने का निमंत्रण दिया. पीएमओ के अनुसार, बोन ने कहा कि राष्ट्रपति मैक्रों अपनी शीघ्र होने वाली भारत यात्रा को लेकर आशान्वित हैं.

नई दिल्ली : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और ऊर्जा व संस्कृति सहित आपसी हितों से जुड़े सहयोग के अन्य क्षेत्रों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी. इसके मुताबिक प्रधानमंत्री ने इस चर्चा के दौरान रक्षा, सुरक्षा और हिंद-प्रशांत सहित अपनी रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न क्षेत्रों में भारत और फ्रांस के बीच घनिष्ठ सहयोग पर प्रकाश डाला.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने में फ्रांस के समर्थन का स्वागत किया. पीएमओ ने कहा कि बोन ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के मित्रता के संदेश से प्रधानमंत्री को अवगत कराया और उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ हुई रणनीतिक वार्ता के बारे में जानकारी दी. पीएमओ ने कहा कि इस दौरान, 'ऊर्जा और संस्कृति सहित आपसी हित और सहयोग के अन्य क्षेत्रों पर भी चर्चा की गई.'

प्रधानमंत्री ने बाली में राष्ट्रपति मैक्रों के साथ अपनी हालिया बैठक को याद किया और राष्ट्रपति मैक्रों को भारत आने का निमंत्रण दिया. पीएमओ के अनुसार, बोन ने कहा कि राष्ट्रपति मैक्रों अपनी शीघ्र होने वाली भारत यात्रा को लेकर आशान्वित हैं.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी से मिले माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख नडेला, डिजिटल इंडिया विजन को करेंगे साकार

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.