वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दुनियाभर के G20 देशों से काशी आए विदेशी मेहमानों का होटल ताज में स्वागत किया. साथ ही सीएम योगी रात्रि भोज में मेहमानों के साथ शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विदेशी मेहमानों से वार्ता की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से G20 बैठक के बाबत जानकारी की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री को G20 का अंगवस्त्रम पहनाया और स्मृति चिह्न भेंट किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर के साथ रात्रि भोज के दौरान विदेशी मेहमानों से मिले. इस अवसर पर सांस्कृतिक कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियों से समां बांधे रखा. मेहमानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर को वाराणसी पहुंचे थे और G20 सम्मेलन को लेकर तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे. रविवार शाम को G20 सम्मेलन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करे उन्हें G20 का लोगो प्रदान करके उत्तर प्रदेश में होने वाले इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद विज्ञापित किया. विदेश मंत्री ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में G20 के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश के विकास और उत्तर प्रदेश में चल रहे कार्यों की भी प्रशंसा की.
इसस पहले रविवार सुबह विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीजेपी की दलित कार्यकर्ता के यहां नाश्ता किया था. इसको दलित वोट बैंक की राजनीति के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव है. इसलिए सभी पार्टियों की नजर दलित वोट बैंक पर टिकी है.
यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023 : दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए मेहमान, आतिशबाजी का भी उठाया लुत्फ