नई दिल्ली: दिनकर अस्थाना को सेनेगल गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया. दिनकर अस्थाना अगस्त 1990 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए. वे हिंदी, अंग्रेजी, जर्मन और थोड़ी बहुत फ्रेंच जानते हैं. उन्होंने बॉन, बैंकॉक, कोलंबो और मैक्सिको सिटी में भारतीय राजनयिक मिशनों में काम किया है. नई दिल्ली में, उन्होंने नीति नियोजन, पीएआई (पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान), प्रोटोकॉल और बहुपक्षीय आर्थिक संबंध प्रभागों में कार्य किया है.
वह मार्च 2014 से सितंबर 2015 तक भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद में उप महानिदेशक और अक्टूबर 2015 से जनवरी 2016 तक संयुक्त सचिव (सार्क, बिम्सटेक और सीमा संपर्क) थे. फरवरी 2016 से वे संयुक्त सचिव (विकास भागीदारी प्रशासन- II) थे. सितंबर 2018 में उन्होंने अतिरिक्त सचिव (विकास भागीदारी प्रशासन) के रूप में कार्यभार संभाला. अप्रैल 2019 के अंत से लाओ पीडीआर में भारत के राजदूत रहे. अब उन्हें भारत सरकार ने नई जिम्मेदारी दी है.