जयपुर. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक सोमवार को जयपुर पहुंचे जहां उन्होंने मैदान पर जमकर पसीना बहाया. दरअसल आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए दिनेश कार्तिक का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ है. जयपुर स्थित पूर्व अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह की एकेडमी पर उन्होंने अभ्यास किया.
भारतीय टीम में करीब 3 साल बाद वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक जयपुर पहुंचे जहां कार्तिक ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे से पहले जमकर अभ्यास किया. इस दौरान पंकज सिंह के एकेडमी के खिलाड़ियों के साथ भी उन्होंने वक्त बिताया और बल्लेबाजी के गुर सिखाए. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा कि लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करना चैलेंजिंग रहा है क्योंकि इस समय भारतीय टीम के पास टैलेंटेड खिलाड़ियों की कमी नहीं है.
पढ़ें. मिलिए महेंद्र सिंह धोनी के जबरा फैन सुबोध से, माही का भी इनसे है खास लगाव
विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कार्तिक ने कहा कि कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. कोहली जिस तरह के खिलाड़ी हैं उसे सब जानते हैं और मुझे विश्वास है कि जल्द ही कोहली अपने बल्ले से कमाल दिखाएंगे. आगामी T20 वर्ल्ड कप को लेकर दिनेश कार्तिक ने कहा कि सिलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है. मैं सिर्फ प्रदर्शन पर ध्यान दे रहा हूं.
कोच और कप्तान की तारीफ...
दिनेश कार्तिक ने कहा कि इस समय भारतीय टीम काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है और टीम में जगह बनाए रखना एक चैलेंजिंग टास्क है. इस दौरान टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कार्तिक ने कहा कि कोच और कप्तान के निर्देश में टीम ज्यादा बेहतर कर रही है और मौजूदा समय में टीम के पास इतने टैलेंटेड खिलाड़ी हैं कि दो इंटरनेशनल टीम तैयार की जा सकती है. वहीं पूर्व अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं. इसलिए एकेडमी में सभी सुविधाएं खिलाड़ियों को दी जा रही हैं और आज दिनेश कार्तिक भी अभ्यास करने एकेडमी को पहुंचे हैं तो निश्चित तौर पर खिलाड़ियों को खेल से संबंधित गुर सीखने को मिले हैं.