भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा दिग्विजय सिंह का कहना है कि जींस पहनने वाली और मोबाइल इस्तेमाल करने वाली लड़कियां नहीं, बल्कि 40-50 साल की महिलाएं ही पीएम मोदी से प्रभावित हैं. दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह यह कहते हुए दिखाई दे रहे है.
दरअसल, भोपाल में कांग्रेस के जन जागरण शिविर में दिग्विजय सिंह ने ये बातें कही थीं. दिग्विजय सिंह ने महिला कांग्रेस से आह्वान किया कि वे 40 साल से कम उम्र की लड़कियों को कांग्रेस के साथ जोड़ें. क्योंकि महासचिव प्रियंका गांधी ने जो 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान शुरू किया है. उसके साथ यह लड़कियां जुड़ना चाहती हैं. (congress leader digvijaya singh statement)
बता दें कि शनिवार को उन्होंने सावरकर और गाय को लेकर विवादित बयान दिया था. नए वीडियो में दिग्विजय सिंह मंच से कह रहे हैं कि पीएम मोदी से ज्यादा 40-50 साल की महिलाएं प्रभावित हैं. जींस और मोबाइल वाली लड़कियां नहीं हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले भी दिग्गी राजा ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 'विनायक दामोदर सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि गाय ऐसी पशु है जो खुद के मल (गोबर) पर लोटती है, वो कैसे हमारी माता हो सकती है? और तो और सावरकर ने कहा था कि गोमांस खाने में कोई बुराई नहीं है. ये वो ही सावरकर हैं, जिन्हें आरएसस और भाजपा अपना आदर्श मानती है. उन्होंने कहा कि ये दोनों ही देश को बांटने में लगी हैं, लेकिन कांग्रेस ऐसा कुछ करने नहीं देगी.
पढ़ेंः MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह बोले-ऐसे भी हिंदू हैं जो खाते हैं गोमांस