ETV Bharat / bharat

खरगोन हिंसा पर गलत फोटो ट्वीट कर बुरे फंसे दिग्विजय सिंह, बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत - बीजेपी नेता सुमित पचौरी

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खरगोन हिंसा से जुड़े गलत फोटो ट्वीट कर बुरे फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, भाजपा ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ क्राइम ब्रांच भोपाल में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं रीवा में भी कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी है.

Digvijay tweet on Khargone Violence
Digvijay tweet on Khargone Violence
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 10:32 PM IST

भोपाल/रीवा. मध्यप्रदेश में बीजेपी के निशाने पर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हैं. दरअसल, मंगलवार को दिग्विजय सिंह ने सुबह एक आपत्तिजनक फोटो ट्वीट कर उसे खरगोन की सांप्रदायिक हिंसा से जोड़ दिया. ट्वीट किए गया फोटो बिहार का बताया जा रहा है जिसमें उपद्रवी मस्जिद पर झंडा फहराते दिखाई दे रहे हैं. अब मामले में बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ क्राइम ब्रांच भोपाल में शिकायत दर्ज कराई है. पूरे प्रदेश भर में दिग्विजय सिंह के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है, हालांकि इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया.

Digvijay Singh tweet on Khargone Violence
दिग्विजय सिंह का विवादित ट्वीट

दिग्विजय के ट्वीट पर सियासत तेज: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के द्वारा आज एक ट्वीट किया गया था, हालांकि बाद में यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया गया लेकिन दिग्विजय के इस ट्वीट को लेकर सियासत तेज हो गई है. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा था कि 'तलवार लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है, क्या खरगोन प्रशासन ने हथियारों को लेकर जुलूस निकालने की इजाजत दी थी' दिग्विजय सिंह ने लिखा कि 'जिसने भी पत्थर फेंके क्या सभी पर बुलडोजर चलेगा? शिवराज मत भूलिए कि आपने निष्पक्ष होकर सरकार चलाने की शपथ ली है'

क्राइम ब्रांच पहुंची बीजेपी: इधर भोपाल जिला भाजपा अध्यक्ष सुमित पचौरी अपने समर्थकों के साथ क्राइम ब्रांच थाना पहुंचे, जहां उन्होंने आवेदन पत्र दिया और पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदेश का सौहार्द बिगाड़ने का आरोप भी लगाया. उन्होंने शिकायत पत्र में लिखा गया है कि 12 अप्रैल को सुबह दिग्विजय सिंह ने फैब्रिकेटेड फोटो के साथ ट्वीट किया गया है. बीजेपी का कहना है कि जो दिग्विजय सिंह ने फोटो डाला है वो पुराना है और खरगोन की घटना से इसका कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी ने शिकायत में लिखा कि इस तरह दिग्विजय सिंह धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया है. एमपी नगर क्राइम ब्रांच में आवेदन करते हुए बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर कार्रवाई की मांग की है.

इन धाराओं में मामला दर्ज: मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 अ धारा 295 अ धारा 465 धारा 505 2 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आज सुबह ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में कहा था कि विधि विशेषज्ञों से राय के बाद इस मामले में कोई निर्णय लिया जाएगा.

NSUI नेता से जेल में दिग्विजय सिंह की मुलाकात कराने वाले सुपरिटेंडेंट मनोज साहू निलंबित, गृहमंत्री ने दिए निर्देश

रीवा से भी उठी कार्रवाई की मांग: खरगोन हिंसा पर रीवा में भी आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव तिवारी के द्वारा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर कार्रवाई की मांग करते हुए एसपी को शिकायती पत्र सौंपा गया. पत्र में उन्होंने कांग्रेस नेता पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. बीजेपी नेता गौरव तिवारी का कहना है कि ट्वीट कर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के द्वारा हिंसा भड़काने की कोशिश की गई है. इसके साथ ही रीवा एसपी नवनीत भसीन ने भी उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Khargone Violence : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान का एजेंट

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय सिंह पर निशाना : वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने भ्रम फैलाया है. इसके बाद फिर ट्वीट को डिलीट कर दिया. सवाल यह है कि वे इस तरह के भ्रम फैलाते रहते हैं मध्य प्रदेश को बदनाम करने के लिए. दिग्विजय सिंह पहले भी ऐसा करते रहे हैं. पहले पाकिस्तान के ब्रिज को भोपाल के ब्रिज से जोड़ दिया था और अब ये बाहर की मस्जिद को मध्यप्रदेश से जोड़कर ट्वीट कर दिया है. उनका ट्वीट लगातार वायरल हो रहा है. इस पर वह विधि विशेषज्ञों से राय लेकर आगे का कदम उठाएंगे. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आतंकवादी भोपाल में भी पकड़े गए थे. तीन आतंकवादी रतलाम में पकड़े गए थे. तीन आतंकी राजस्थान में पकड़े गए थे. एनआईए जांच कर रही है इस मामले की. ये सिरफिरे लोग हैं. टुकड़े टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल के रूप में काम करते है. उनकी पीड़ा यही है कि वे फन नहीं उठा पा रहे हैं. हम मध्यप्रदेश को कोई फन उठने नहीं देंगे, कुचल देंगे.

भोपाल/रीवा. मध्यप्रदेश में बीजेपी के निशाने पर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हैं. दरअसल, मंगलवार को दिग्विजय सिंह ने सुबह एक आपत्तिजनक फोटो ट्वीट कर उसे खरगोन की सांप्रदायिक हिंसा से जोड़ दिया. ट्वीट किए गया फोटो बिहार का बताया जा रहा है जिसमें उपद्रवी मस्जिद पर झंडा फहराते दिखाई दे रहे हैं. अब मामले में बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ क्राइम ब्रांच भोपाल में शिकायत दर्ज कराई है. पूरे प्रदेश भर में दिग्विजय सिंह के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है, हालांकि इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया.

Digvijay Singh tweet on Khargone Violence
दिग्विजय सिंह का विवादित ट्वीट

दिग्विजय के ट्वीट पर सियासत तेज: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के द्वारा आज एक ट्वीट किया गया था, हालांकि बाद में यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया गया लेकिन दिग्विजय के इस ट्वीट को लेकर सियासत तेज हो गई है. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा था कि 'तलवार लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है, क्या खरगोन प्रशासन ने हथियारों को लेकर जुलूस निकालने की इजाजत दी थी' दिग्विजय सिंह ने लिखा कि 'जिसने भी पत्थर फेंके क्या सभी पर बुलडोजर चलेगा? शिवराज मत भूलिए कि आपने निष्पक्ष होकर सरकार चलाने की शपथ ली है'

क्राइम ब्रांच पहुंची बीजेपी: इधर भोपाल जिला भाजपा अध्यक्ष सुमित पचौरी अपने समर्थकों के साथ क्राइम ब्रांच थाना पहुंचे, जहां उन्होंने आवेदन पत्र दिया और पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदेश का सौहार्द बिगाड़ने का आरोप भी लगाया. उन्होंने शिकायत पत्र में लिखा गया है कि 12 अप्रैल को सुबह दिग्विजय सिंह ने फैब्रिकेटेड फोटो के साथ ट्वीट किया गया है. बीजेपी का कहना है कि जो दिग्विजय सिंह ने फोटो डाला है वो पुराना है और खरगोन की घटना से इसका कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी ने शिकायत में लिखा कि इस तरह दिग्विजय सिंह धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया है. एमपी नगर क्राइम ब्रांच में आवेदन करते हुए बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर कार्रवाई की मांग की है.

इन धाराओं में मामला दर्ज: मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 अ धारा 295 अ धारा 465 धारा 505 2 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आज सुबह ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में कहा था कि विधि विशेषज्ञों से राय के बाद इस मामले में कोई निर्णय लिया जाएगा.

NSUI नेता से जेल में दिग्विजय सिंह की मुलाकात कराने वाले सुपरिटेंडेंट मनोज साहू निलंबित, गृहमंत्री ने दिए निर्देश

रीवा से भी उठी कार्रवाई की मांग: खरगोन हिंसा पर रीवा में भी आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव तिवारी के द्वारा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर कार्रवाई की मांग करते हुए एसपी को शिकायती पत्र सौंपा गया. पत्र में उन्होंने कांग्रेस नेता पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. बीजेपी नेता गौरव तिवारी का कहना है कि ट्वीट कर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के द्वारा हिंसा भड़काने की कोशिश की गई है. इसके साथ ही रीवा एसपी नवनीत भसीन ने भी उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Khargone Violence : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान का एजेंट

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय सिंह पर निशाना : वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने भ्रम फैलाया है. इसके बाद फिर ट्वीट को डिलीट कर दिया. सवाल यह है कि वे इस तरह के भ्रम फैलाते रहते हैं मध्य प्रदेश को बदनाम करने के लिए. दिग्विजय सिंह पहले भी ऐसा करते रहे हैं. पहले पाकिस्तान के ब्रिज को भोपाल के ब्रिज से जोड़ दिया था और अब ये बाहर की मस्जिद को मध्यप्रदेश से जोड़कर ट्वीट कर दिया है. उनका ट्वीट लगातार वायरल हो रहा है. इस पर वह विधि विशेषज्ञों से राय लेकर आगे का कदम उठाएंगे. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आतंकवादी भोपाल में भी पकड़े गए थे. तीन आतंकवादी रतलाम में पकड़े गए थे. तीन आतंकी राजस्थान में पकड़े गए थे. एनआईए जांच कर रही है इस मामले की. ये सिरफिरे लोग हैं. टुकड़े टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल के रूप में काम करते है. उनकी पीड़ा यही है कि वे फन नहीं उठा पा रहे हैं. हम मध्यप्रदेश को कोई फन उठने नहीं देंगे, कुचल देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.