अंबिकापुर: स्वच्छता अभियान में कई इनोवेटिव आइडिया देश को देने वाले अंबिकापुर नगर निगम ने एक नई शुरुआत की है. इसके तहत लोगों को अपने मोबाइल और डिजिटल डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है. ताकि इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट से होने वाले पर्यावरण नुकसान को कम किया जाए.
डिजिटल डिवाइस को सुरक्षित करने के लिए डिजिटल सफाई अभियान: हम अपने मोबाइल, लैपटॉप में कई अनयूज्ड ऐप, फोटो्स या कई ऐसी फाइलें सेव करके रख लेते हैं. जिनकी कई बार जरूरत नहीं होती. यह सब स्टोर होता जाता है. जिससे डिवाइज की मेमोरी ज्यादा खर्च होती है. मोबाइल फोन या एंड्रॉयड हैंग होता रहता है. बार बार फोन हैंग होने पर हम इसे बदलने की सोचते हैं और इस तरह इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट बढ़ता जाता है.
अंबिकापुर नगर निगम की डिजिटल डिटॉक्स वाली पहल: शहर की स्वच्छता के साथ साथ डिजिटल डिटॉक्स के लिए अंबिकापुर नगर निगम ने स्कूल, कॉलेज में जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है. स्टूडेंट्स, युवाओं को इस अभियान से जोड़ा जा रहा है. छात्रों और युवाओं को समय समय पर मोबाइल से पुरानी फाइलें हटाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मोबाइल यूज करने के दौरान क्लीनर का उपयोग जरूर करने को कहा गया है. शुक्रवार को स्वच्छता अभियान के तहत हुए कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारियों ने इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ाने की शपथ लोगों को दिलाई.
मोबाइल में अनयूज्ड चीजें बीच बीच में डिलीट करते रहे. इंपोर्टेंट फाइल्स को डिजीलॉक में रखे. इससे फोन हैंग भी नहीं होगा और सुरक्षित रहेगा -शिल्पा पांडेय, सिटी प्रोग्राम मैनेजर, NULM
डिजिटल साफ सफाई का आइडिया कैसे आया: अंबिकापुर नगर निगम को ये आइडिया एक 8वीं क्लास की बच्ची से आया. इस बच्ची का नाम समृद्धि है. जो शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ती है. शुक्रवार को नगर निगम की तरफ से एक बड़े सफाई अभियान के लिए राजमार्गों पर उतरने की तैयारी थी, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राएं भी शामिल होने वाले थे. लेकिन बारिश के कारण ये कार्यक्रम नहीं हो सका. इसी बीच छात्राओं के बीच अनोखी बात पर चर्चा शुरू हुई. तभी 8वीं की छात्रा समृद्धि ने शहर के साथ मोबाइल और टैबलेट को भी साफ रखने की बात कहीं. छात्रा ने बताया कि अगर हम अपने मोबाइल को क्लीन रखेंगे तो काम करने में आसानी होगी और मोबाइल भी जल्दी खराब नहीं होगा.
छात्रा का यह सुझाव बेहतर था. हमने अपने अधिकारियों से इसकी चर्चा की. सभी ने इस आइडिया को सराहा और इसके बाद इसे "डिजिटल डिटॉक्स ए स्टे एट होम" स्वच्छता मिशन का नाम देकर जागरुकता शुरू कर दी गई है.: रितेश सैनी, नोडल आफिसर एसबीएम
इस आइडिया पर काम शुरू किया गया है. अब शहर में डिजिटल डिवाइस को क्लीन करने के लिए अंबिकापुर नगर निगम काम कर रहा है.
हम लगातार अंबिकापुर और छत्तीसगढ़ को स्वच्छता की राह पर आगे बढ़ाते रहेंगे. साफ सफाई का अंबिकापुर मॉडल देश में और आगे बढ़ेगा: नितेश शर्मा, एडवाइजर, सूडा छत्तीसगढ़
शहर को साफ रखने के लिए पर्यावरण साफ रखना बहुत जरूरी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हर साल कई करोड़ टन ई कचरा हमारे सामने आता है. जिसका निपटारा करना एक गंभीर समस्या है. ऐसे में जरूरी है इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सुरक्षित कर इसका कम इस्तेमाल करें.