ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस पर शिवसेना का तंज - Shiv Sena Vs BJP in maharashtra

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर व्यंग्य करते हुए शिवसेना सांसद एवं प्रवक्ता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि वाहन जब ढ़लान पर हो और विपक्षी नेता ब्रेक लगाने में असफल हो तब वाहन दुर्घटना का शिकार होता है.

शिवसेना सांसद संजय राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत
author img

By

Published : May 16, 2022, 12:59 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि वाहन जब ढलान पर होता है और विपक्षी नेता के लिए ब्रेक लगाना मुश्किल है तब ऐसी स्थिति में दुर्घटना अपरिहार्य हो जाती है. राउत की टिप्पणी के एक दिन बाद फडणवीस ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की तुलना बाबरी मस्जिद ढांचे से की थी. साथ ही कहा कि वह तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक कि शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से बेदखन नहीं कर देते.

  • उताराला लागलेली गाडी आणि वैफल्यग्रस्त विरोधी पक्ष नेता यांना ब्रेक लागणे कठीण असते.
    अपघात अटळ आहे.

    — Sanjay Raut (@rautsanjay61) May 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फडणवीस ने यह भी कहा था कि शिवसेना का मतलब मुंबई, महाराष्ट्र या हिंदुत्व नहीं है. कोई भी मुंबई को राज्य से अलग नहीं कर सकता है. लेकिन वह शहर को "भ्रष्टाचार और कुकर्मों" से मुक्त करना चाहते हैं. शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता राउत ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, यह है नीचे की ओर ढलान पर एक वाहन के लिए और एक असफल विपक्षी नेता के लिए ब्रेक लगाना मुश्किल है. दुर्घटना अवश्यंभावी हो जाता है. शिवसेना एमएलसी और पार्टी प्रवक्ता मनीषा कायंडे ने कहा कि जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अपनी रैली में महंगाई और रोजगार का मुद्दा उठाए तो फडणवीस ने इसे "हँसी का शो" करार दिया. क्या यही है आपका हिंदुत्व है?

बता दें कि महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की तुलना बाबरी जैसी संरचना से की. साथ ही कहा कि मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, जब तक मैं आपकी सत्ता के बाबरी जैसे ढांचे को गिरा नहीं देता. उन्होंने मुंबई में पार्टी की महासंकल्प सभा में भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का जाप किया. साथ ही कहा था कि हमने सिर्फ हनुमान चालीसा का जाप किया. क्या बालासाहेब ठाकरे ने कभी सोचा होगा कि उनके बेटे (उद्धव ठाकरे) के शासन में हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह होगा और औरंगजेब की कब्र पर जाना एक राजकीय शिष्टाचार होगा?. उन्होंने (शिवसेना) कल एक रैली की थी, जिसे उन्होंने एक मास्टर सभा कहा था, लेकिन जब हम उन्हें सुन रहे थे, तो यह एक हंसी सभा की तरह था. कल कौरव सभा थी और आज यह पांडव सभा है.

यह भी पढ़ें-महासंकल्प बैठक में हनुमान चालीसा का जाप, उद्धव ठाकरे पर बरसे फडणवीस

पीटीआई

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि वाहन जब ढलान पर होता है और विपक्षी नेता के लिए ब्रेक लगाना मुश्किल है तब ऐसी स्थिति में दुर्घटना अपरिहार्य हो जाती है. राउत की टिप्पणी के एक दिन बाद फडणवीस ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की तुलना बाबरी मस्जिद ढांचे से की थी. साथ ही कहा कि वह तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक कि शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से बेदखन नहीं कर देते.

  • उताराला लागलेली गाडी आणि वैफल्यग्रस्त विरोधी पक्ष नेता यांना ब्रेक लागणे कठीण असते.
    अपघात अटळ आहे.

    — Sanjay Raut (@rautsanjay61) May 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फडणवीस ने यह भी कहा था कि शिवसेना का मतलब मुंबई, महाराष्ट्र या हिंदुत्व नहीं है. कोई भी मुंबई को राज्य से अलग नहीं कर सकता है. लेकिन वह शहर को "भ्रष्टाचार और कुकर्मों" से मुक्त करना चाहते हैं. शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता राउत ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, यह है नीचे की ओर ढलान पर एक वाहन के लिए और एक असफल विपक्षी नेता के लिए ब्रेक लगाना मुश्किल है. दुर्घटना अवश्यंभावी हो जाता है. शिवसेना एमएलसी और पार्टी प्रवक्ता मनीषा कायंडे ने कहा कि जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अपनी रैली में महंगाई और रोजगार का मुद्दा उठाए तो फडणवीस ने इसे "हँसी का शो" करार दिया. क्या यही है आपका हिंदुत्व है?

बता दें कि महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की तुलना बाबरी जैसी संरचना से की. साथ ही कहा कि मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, जब तक मैं आपकी सत्ता के बाबरी जैसे ढांचे को गिरा नहीं देता. उन्होंने मुंबई में पार्टी की महासंकल्प सभा में भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का जाप किया. साथ ही कहा था कि हमने सिर्फ हनुमान चालीसा का जाप किया. क्या बालासाहेब ठाकरे ने कभी सोचा होगा कि उनके बेटे (उद्धव ठाकरे) के शासन में हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह होगा और औरंगजेब की कब्र पर जाना एक राजकीय शिष्टाचार होगा?. उन्होंने (शिवसेना) कल एक रैली की थी, जिसे उन्होंने एक मास्टर सभा कहा था, लेकिन जब हम उन्हें सुन रहे थे, तो यह एक हंसी सभा की तरह था. कल कौरव सभा थी और आज यह पांडव सभा है.

यह भी पढ़ें-महासंकल्प बैठक में हनुमान चालीसा का जाप, उद्धव ठाकरे पर बरसे फडणवीस

पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.