ETV Bharat / bharat

पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए धर्मशाला तैयार, 18 से 20 सितंबर जुटेंगे सभी राज्यों के मंत्री - Tourism Ministers Meeting

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी धर्मशाला में 18 से 20 सितंबर तक नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट टूरिज्म मिनिस्टर्स का आयोजन किया (National Conference of State Tourism Ministers) जाएगा. जिसमें डेवलपमेंट ऑफ नॉर्थ रीजन मंत्री जी किशन रेड्डी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. साथ ही देशभर के पर्यटन मंत्री में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए धर्मशाला तैयार, 18 से 20 सितंबर जुटेंगे सभी राज्यों के मंत्री

पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए धर्मशाला तैयार
पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए धर्मशाला तैयार
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 6:07 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी धर्मशाला एक और राष्ट्रीय स्तरीय कॉन्फ्रेंस की मेजबानी के लिए तैयार है. 18 से 20 सितंबर तक पर्यटन मंत्रियों का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन धर्मशाला में आयोजित (National Conference of State Tourism Ministers) होगा. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाली इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में देश के सभी राज्यों के पर्यटन मंत्री शिरकत करेंगे. पर्यटन मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन रविवार 18 सितंबर से मंगलवार 20 सितंबर तक धर्मशाला के एक निजी होटल में होगा. इस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. जिसमें राज्यों के पर्यटन मंत्रियों के अलावा पर्यटन सचिव और भारत सरकार के आला अधिकारी भी शिरकत करेंगे.

पर्यटन का खाका होगा तैयार- पर्यटन मंत्रियों के इस सम्मेलन में पर्यटन क्षेत्र की उम्मीदों और मुश्किलों पर मंथन (Tourism Ministers Meeting in Dharamshala) होगा. हिमाचल जैसे देश के कई राज्य हैं जिनकी आर्थिकी का मुख्य जरिया पर्यटन है. ऐसे राज्यों के सामने अपनी-अपनी चुनौतियां हैं, जिनके बारे में इस सम्मेलन में चर्चा हो सकती है. कोरोना काल में पर्यटन और उससे जुड़े लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा. जिसका असर कई परिवारों से लेकर राज्यों के खजाने पर भी पड़ा, इससे उबरने के लिए भी पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन में रणनीति पर चर्चा हो सकती है. कुल मिलाकर इस बैठक में पर्यटन का खाका तैयार किया जाएगा.

कांगड़ा जिले के डीसी निपुण जिंदल

कौन-कौन होगा शामिल- पर्यटन मंत्रियों की बैठक में कई जाने-माने चेहरे भी शिरकत (National Conference of State Tourism Ministers) करेंगे. इनमें आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव, बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव जैसे चर्चित चेहरे शामिल हैं. ये तीनों विशेष अतिथ कार्यक्रम के पहले दिन इस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

प्रशासन ने पूरी की तैयारी- कांगड़ा जिले के डीसी निपुण जिंदल ने कहा कि 3 दिन के इस आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक तक के पुख्ता बंदोबस्त करने के आदेश दिए जा चुके हैं. निपुण सहगल ने कहा कि इस सम्मेलन में सभी राज्यों के पर्यटन मंत्री, पर्यटन सचिव और भारत सरकार के कई अधिकारी भी शिरकत (National Conference of State Tourism Ministers) करेंगे.

18 सितंबर से शुरुआत- पर्यटन मंत्रियों के तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत रविवार 18 सितंबर से (Tourism Ministers Meeting) होगी. पहले दिन 18 सितंबर को दोपहर करीब तीन बजे केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम को चार बजे केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी राकेश कुमार वर्मा इस कार्यक्रम की जानकारी देंगे. साढ़े चार बजे सदगुरू जग्गी वासुदेव, पांच बजे आंनद महिंद्रा और साढ़े पांच बजे कपिल देव इस नेशनल कॉन्फ्रेंस को संबोधित (Tourism Ministers Conference in dharamshala) करेंगे. शाम को सात बजे विभिन्न हिमाचली सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.

मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन भी धर्मशाला में हुआ था- गौरतलब है कि इससे पहले तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन भी 15 जून से 17 जून तक धर्मशाला में हुआ (National Conference of Chief Secretaries) था. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की थी. अब धर्मशाला में ही पर्यटन मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें देश के पर्यटन क्षेत्र की क्षमताओं पर चर्चा होगी साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में नए कदम उठाने को लेकर भी मंथन होगा.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन का दूसरा दिन, आज PM MODI करेंगे संबोधित

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी धर्मशाला एक और राष्ट्रीय स्तरीय कॉन्फ्रेंस की मेजबानी के लिए तैयार है. 18 से 20 सितंबर तक पर्यटन मंत्रियों का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन धर्मशाला में आयोजित (National Conference of State Tourism Ministers) होगा. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाली इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में देश के सभी राज्यों के पर्यटन मंत्री शिरकत करेंगे. पर्यटन मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन रविवार 18 सितंबर से मंगलवार 20 सितंबर तक धर्मशाला के एक निजी होटल में होगा. इस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. जिसमें राज्यों के पर्यटन मंत्रियों के अलावा पर्यटन सचिव और भारत सरकार के आला अधिकारी भी शिरकत करेंगे.

पर्यटन का खाका होगा तैयार- पर्यटन मंत्रियों के इस सम्मेलन में पर्यटन क्षेत्र की उम्मीदों और मुश्किलों पर मंथन (Tourism Ministers Meeting in Dharamshala) होगा. हिमाचल जैसे देश के कई राज्य हैं जिनकी आर्थिकी का मुख्य जरिया पर्यटन है. ऐसे राज्यों के सामने अपनी-अपनी चुनौतियां हैं, जिनके बारे में इस सम्मेलन में चर्चा हो सकती है. कोरोना काल में पर्यटन और उससे जुड़े लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा. जिसका असर कई परिवारों से लेकर राज्यों के खजाने पर भी पड़ा, इससे उबरने के लिए भी पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन में रणनीति पर चर्चा हो सकती है. कुल मिलाकर इस बैठक में पर्यटन का खाका तैयार किया जाएगा.

कांगड़ा जिले के डीसी निपुण जिंदल

कौन-कौन होगा शामिल- पर्यटन मंत्रियों की बैठक में कई जाने-माने चेहरे भी शिरकत (National Conference of State Tourism Ministers) करेंगे. इनमें आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव, बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव जैसे चर्चित चेहरे शामिल हैं. ये तीनों विशेष अतिथ कार्यक्रम के पहले दिन इस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

प्रशासन ने पूरी की तैयारी- कांगड़ा जिले के डीसी निपुण जिंदल ने कहा कि 3 दिन के इस आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक तक के पुख्ता बंदोबस्त करने के आदेश दिए जा चुके हैं. निपुण सहगल ने कहा कि इस सम्मेलन में सभी राज्यों के पर्यटन मंत्री, पर्यटन सचिव और भारत सरकार के कई अधिकारी भी शिरकत (National Conference of State Tourism Ministers) करेंगे.

18 सितंबर से शुरुआत- पर्यटन मंत्रियों के तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत रविवार 18 सितंबर से (Tourism Ministers Meeting) होगी. पहले दिन 18 सितंबर को दोपहर करीब तीन बजे केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम को चार बजे केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी राकेश कुमार वर्मा इस कार्यक्रम की जानकारी देंगे. साढ़े चार बजे सदगुरू जग्गी वासुदेव, पांच बजे आंनद महिंद्रा और साढ़े पांच बजे कपिल देव इस नेशनल कॉन्फ्रेंस को संबोधित (Tourism Ministers Conference in dharamshala) करेंगे. शाम को सात बजे विभिन्न हिमाचली सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.

मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन भी धर्मशाला में हुआ था- गौरतलब है कि इससे पहले तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन भी 15 जून से 17 जून तक धर्मशाला में हुआ (National Conference of Chief Secretaries) था. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की थी. अब धर्मशाला में ही पर्यटन मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें देश के पर्यटन क्षेत्र की क्षमताओं पर चर्चा होगी साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में नए कदम उठाने को लेकर भी मंथन होगा.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन का दूसरा दिन, आज PM MODI करेंगे संबोधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.