नंदीग्राम : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले हिंसा की घटना सामने आई है. राज्य की हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की रैली में हिंसा हुई है. बताया जा रहा है कि भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प में छह लोग घायल हुए हैं. जिनमें चार भाजपा के कार्यकर्ता हैं और दो टीएमसी के हैं.
घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों को गंभीर चोटे आईं हैं.
भाजपा ने आरोप लगाया है कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ममता बनर्जी को लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ना चाहिए. आज सुबह शुभेंदु अधिकारी की पदयात्रा शुरू होने के बाद मेरे सामने ही हमारी युवा मोर्चा की अध्यक्ष पर हमला हुआ. हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि यहां अर्धसैनिक बल तैनात किया जाए. साथ ही प्रधान ने निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि बंगाल में लोग परिवर्तन चाहते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन मिला हुआ है. लोगों में डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह प्रजातंत्र है, सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. अगर स्थानीय पुलिस टीएमसी के साथ मिल जाए तो कैसे स्वतंत्र चुनाव संभव होगा.
उन्होंने कहा कि टीएमसी हिंसा करवा कर चुनाव नहीं जीत सकती है. ममता बनर्जी ने अगर जनता के लिए काम किया है तो उन्हें अपने कार्यों पर वोट मांगनी चाहिए. डर का माहौल क्यों पैदा करवा रही हैं. लोगों की हत्याएं क्यों करवाना चाहती हैं.
पढ़ें- पुरुलिया में बोले पीएम- बंगाल में माफिया राज नहीं चलेगा, भाजपा सरकार बनने पर कार्रवाई
भाजपा नेता ने कहा कि हमें चुनाव आयोग पर पूरा भरोसा है कि क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की तैनाती बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ स्थानीय पुलिस अधिकारियों की टीएमसी के गुंडों के साथ मिलीभगत है, उन पर कार्रवाई की जाएगी. तब जाकर यहां लोग निष्पक्ष तरीके से वोट डाल सकेंगे.