धनबादः मेधावी छात्रों के लिए आईआईटी आईएसएम बेहतर पहल कर रही है. पांच मेधावी छात्रों को आईआईटी आईएसएम फ्री में पढ़ाई कराएगी. इस पढ़ाई के लिए उन्हें किसी तरह की फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. आईआईटी आईएसएम के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी है.
इसे भी पढे़ं- Dhanbad IIT-ISM: धनबाद के आईआईटी आईएसएम में ट्रेनिंग प्रोग्राम, पृथ्वी को बचाने के लिए ऊर्जा के इस्तेमाल पर चर्चा
प्रो. धीरज कुमार ने बताया कि पहली बार मेधावी छात्रों के लिए एक योजना लेकर आईएसएम आ रहा है. टॉप 600 सीआरएल में शीर्ष पांच छात्र आईएसएम में फ्री में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकेंगे, उनकी हर तरह की फीस माफ रहेगी, बोर्ड ऑफ गवर्नेंस से इसे अप्रूव कर दिया है. डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि जेईई एडवांस के छात्रों को इसके लिए अन्य आईआईटी की जगह पहले इसे चूज करना पड़ेगा अगर छात्र दूसरे आईआईटी को पहले सेलेक्ट करते हैं और फिर बाद में आईएसएम को सेलेक्ट करते हैं तो वैसे छात्र इसका लाभ लेने से वंचित रह जायेंगे.
आइएसएम में बीटेक की चार वर्षीय कोर्स के लिए 3 लाख 58 हजार 700 रुपए की फीस है. जेईई एडवांस स्कोर के माध्यम से आईएसएम में एडमिशन की प्रकिया है. यहां बीटेक के 17 विभिन्न ब्रांच है, इन 17 ब्रांच में 1 हजार 125 सीट हैं. आइएसएम में बीटेक प्रवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम कटऑफ 2500 से 10 हजार के बीच रहता है. हायर रैंक वाले छात्रों को जोड़ने की तैयारी आईएसएम की है. बता दें कि उत्कृष्ट और मेधावी छात्रों को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी आईएसएम ने यह कदम उठाया है. इसके साथ ही अपनी रैंकिंग को सुधारने की दिशा में प्रयास कर रही है