ETV Bharat / bharat

Fire in Dhanbad: आशीर्वाद टावर में दीये से लगी आग, मौत का मंजर देख कांप गई रूह, पीएम मोदी ने जताया दुख

धनबाद के आशीर्वाद टावर में दीये से भीषण आग लग गई. इस घटना में दुल्हन की मां सहित 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, डेढ़ दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.

Fierce fire due to lamp in Ashirwad Tower
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 10:25 AM IST

देखें वीडियो

धनबादः बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ा फाटक स्थित आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग से दुल्हन की मां सहित 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, डेढ़ दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं, जिनका पाटलिपुत्र नर्सिंग होम और SNMMCH में इलाज चल रहा है. डीसी ने बताया कि अगलगी की घटना में घायल सभी लोगों का इलाज चल रहा है और सभी लोग खतरे से बाहर हैं. इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया 'धनबाद में आग लगने के बाद लोगों की मौत से मुझे गहरा दुख पहुंचा. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. घायल के जल्द स्वस्थ होने की कामना है.'

  • Deeply anguished by the loss of lives due to a fire in Dhanbad. My thoughts are with those who lost their loved ones. May the injured recover soon: PM @narendramodi

    — PMO India (@PMOIndia) January 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धनबाद में 10 मंजिला इमारत आशीर्वाद टावर के सेकेंड फ्लोर पर आग लगी. इसके बाद एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक आग फैलने लगी. मिली जानकारी के अनुसार पंकज अग्रवाल के घर में पूजा करने के लिए दीये जलाये गए थे. इस दीये को घर की बच्ची से नीचे गिर गया. दीपक गिरने से कारपेट और पर्दे में आग लग गई. फिर धीरे धीरे यह आग बढ़ती चली गई. इसी दौरान गैस सिलेंडर फटा और आग भड़क गई.

यह भी पढ़ेंः Fire in Dhanbad: धनबाद के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 14 की मौत, कई झुलसे

थर्ड फ्लोर पर शादी समारोह की तैयारी चल रही है. इस समारोह में शामिल लोगों ने आग को देखा तो चिल्लाना शुरू किया. अपार्टमेंट के गार्ड भी अगलगी देखते ही बिजली कनेक्शन के साथ साथ लिफ्ट का कनेक्शन काट दिया और घटना की सूचना फायर बिग्रेड विभाग की दी. अपार्टमेंट में रहने वाले लोग बालकनी में आकर लोगों से मदद की गुहार लगाने लगे. ऊपर नीचे आग लगी होने की वजह से लोग फंस गए थे. हालांकि, कुछ सीढ़ियों से उतरकर तो कुछ लोग कुदकर जान बचाई. लेकिन भागने का मौका नहीं मिलने की वजह से 14 लोग जल गए.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद

तीसरे तल्ले पर सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी. गिरिडीह से बारात धनबाद पहुंच चुकी थीं. धनबाद के धनसार स्थित सिद्धि विनायक में शादी समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी थी. लेकिन किसे पता था कि इतना बड़ा हादसा दस्तक देने वाली है. फ्लैट से शादी समारोह में शामिल होने के लिए लोग सीढ़ी से नीचे उतर ही रहे थे, तभी आग की लपटों में ये लोग बदहवास हो गए. देखते ही देखते भगदड़ मच गई.

घटनास्थल पर पहुंचे चैंबर के पदाधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को फोन से दी गई. लेकिन फायर ब्रिगेड की तरफ से कोई रिस्पांस नही दिया गया. उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की दमकल पहुंचने में विलंब हुई तो पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के प्रबंधन और कर्मियों से मदद ली गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां पहुंची और आग बुझानी शुरू की. करीब दो घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा मौते थर्ड फ्लोर पर हुई है.

अपार्टमेंट से शव निकाल कर SNMMCH लाया जा रहा था. इस दौरान परिजन रोते बिलखते रहे. इमरजेंसी में एंबुलेंस के पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से अस्पताल गूंज रहा था. चेहरा इतना झुलसा और जला हुआ था कि शव को पहचानना मुश्किल हो रहा था. अंगूठी, गहने, जले कपड़े से शवों की पहचान की जा रही थी. डीसी संदीप सिंह ने बताया कि 14 लोगों मौत हुई है. इसमें 10 महिलायें, 3 बच्चे और एक बुजुर्ग शामिल हैं.

घायलों की सूचीः 18 साल का राजा, बोकारो, 32 साल का सरोज, धनबाद के विनोद नगर, 3 साल की परी, 30 साल की अनुपमा गुप्ता, आर्शीवाद टावर, 30 साल की गुड़िया, 9 साल का आश्रित, 45 साल का सुनील, 32 साल की पूजा कौर, आशीर्वाद टावर, 15 साल का आत्मरव, 19 साल की मुस्कान, परमा, पटना, 16 साल की माही, पटना, 23 साल की ऋषिका झा,जोड़ा फाटक, नर्मदा, आर्शीवाद टावर, 35 साल की रीना देवी, झरिया, 70 साल की पार्वती, आर्शीवाद टावर, 28 साल का टीपू, हजारीबाग, 54 साल का विनोद, झरिया.

देखें वीडियो

धनबादः बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ा फाटक स्थित आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग से दुल्हन की मां सहित 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, डेढ़ दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं, जिनका पाटलिपुत्र नर्सिंग होम और SNMMCH में इलाज चल रहा है. डीसी ने बताया कि अगलगी की घटना में घायल सभी लोगों का इलाज चल रहा है और सभी लोग खतरे से बाहर हैं. इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया 'धनबाद में आग लगने के बाद लोगों की मौत से मुझे गहरा दुख पहुंचा. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. घायल के जल्द स्वस्थ होने की कामना है.'

  • Deeply anguished by the loss of lives due to a fire in Dhanbad. My thoughts are with those who lost their loved ones. May the injured recover soon: PM @narendramodi

    — PMO India (@PMOIndia) January 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धनबाद में 10 मंजिला इमारत आशीर्वाद टावर के सेकेंड फ्लोर पर आग लगी. इसके बाद एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक आग फैलने लगी. मिली जानकारी के अनुसार पंकज अग्रवाल के घर में पूजा करने के लिए दीये जलाये गए थे. इस दीये को घर की बच्ची से नीचे गिर गया. दीपक गिरने से कारपेट और पर्दे में आग लग गई. फिर धीरे धीरे यह आग बढ़ती चली गई. इसी दौरान गैस सिलेंडर फटा और आग भड़क गई.

यह भी पढ़ेंः Fire in Dhanbad: धनबाद के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 14 की मौत, कई झुलसे

थर्ड फ्लोर पर शादी समारोह की तैयारी चल रही है. इस समारोह में शामिल लोगों ने आग को देखा तो चिल्लाना शुरू किया. अपार्टमेंट के गार्ड भी अगलगी देखते ही बिजली कनेक्शन के साथ साथ लिफ्ट का कनेक्शन काट दिया और घटना की सूचना फायर बिग्रेड विभाग की दी. अपार्टमेंट में रहने वाले लोग बालकनी में आकर लोगों से मदद की गुहार लगाने लगे. ऊपर नीचे आग लगी होने की वजह से लोग फंस गए थे. हालांकि, कुछ सीढ़ियों से उतरकर तो कुछ लोग कुदकर जान बचाई. लेकिन भागने का मौका नहीं मिलने की वजह से 14 लोग जल गए.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद

तीसरे तल्ले पर सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी. गिरिडीह से बारात धनबाद पहुंच चुकी थीं. धनबाद के धनसार स्थित सिद्धि विनायक में शादी समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी थी. लेकिन किसे पता था कि इतना बड़ा हादसा दस्तक देने वाली है. फ्लैट से शादी समारोह में शामिल होने के लिए लोग सीढ़ी से नीचे उतर ही रहे थे, तभी आग की लपटों में ये लोग बदहवास हो गए. देखते ही देखते भगदड़ मच गई.

घटनास्थल पर पहुंचे चैंबर के पदाधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को फोन से दी गई. लेकिन फायर ब्रिगेड की तरफ से कोई रिस्पांस नही दिया गया. उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की दमकल पहुंचने में विलंब हुई तो पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के प्रबंधन और कर्मियों से मदद ली गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां पहुंची और आग बुझानी शुरू की. करीब दो घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा मौते थर्ड फ्लोर पर हुई है.

अपार्टमेंट से शव निकाल कर SNMMCH लाया जा रहा था. इस दौरान परिजन रोते बिलखते रहे. इमरजेंसी में एंबुलेंस के पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से अस्पताल गूंज रहा था. चेहरा इतना झुलसा और जला हुआ था कि शव को पहचानना मुश्किल हो रहा था. अंगूठी, गहने, जले कपड़े से शवों की पहचान की जा रही थी. डीसी संदीप सिंह ने बताया कि 14 लोगों मौत हुई है. इसमें 10 महिलायें, 3 बच्चे और एक बुजुर्ग शामिल हैं.

घायलों की सूचीः 18 साल का राजा, बोकारो, 32 साल का सरोज, धनबाद के विनोद नगर, 3 साल की परी, 30 साल की अनुपमा गुप्ता, आर्शीवाद टावर, 30 साल की गुड़िया, 9 साल का आश्रित, 45 साल का सुनील, 32 साल की पूजा कौर, आशीर्वाद टावर, 15 साल का आत्मरव, 19 साल की मुस्कान, परमा, पटना, 16 साल की माही, पटना, 23 साल की ऋषिका झा,जोड़ा फाटक, नर्मदा, आर्शीवाद टावर, 35 साल की रीना देवी, झरिया, 70 साल की पार्वती, आर्शीवाद टावर, 28 साल का टीपू, हजारीबाग, 54 साल का विनोद, झरिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.