बीदर: कर्नाटक के ऐतिहासिक उग्र नरसिम्हा स्वामी मंदिर के कपाट बृहस्पतिवार को चार साल बाद श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिए गए. बीदर जिले में स्थित इस मंदिर को श्री नरसिम्हा झरना गुफा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यह प्राचीन मंदिर, बीदर शहर से लगभग 4.8 किमी की दूरी पर स्थित मणिचूला पहाड़ी श्रृंखला के 300 मीटर गहरी सुरंग में स्थित है. इसकी खासियत है की इस सुरंग से हर समय पानी बहता रहता है. ऑक्सीजन और पानी की समस्या के चलते यह मंदिर पिछले चार साल से बंद था. वहीं पिछले दो साल से कोरोना महामारी भी इसके बंद होने का एक प्रमुख कारण है.
यह भी पढ़ें-जानिए कहां डॉलर से हुआ माता वरदायिनी का श्रृंगार
हाल ही में भक्तों की सुविधा के लिए, गुफा मंदिर को वातानुकूलित और विद्युतीकृत किया गया है. मंदिर अब भक्तों के लिए सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा. इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु भगवान नरसिम्हा के दर्शन के लिए आते हैं.