ETV Bharat / bharat

भक्त ने गणपति बप्पा को चढ़ाया सोने का मुकुट, जानिए इसकी कीमत - Dagdusheth Halwai Ganpati

पुणे में दगडूशेठ हलवाई गणपति को इस वर्ष गणेश उत्सव के दौरान एक भक्त ने 10 किलो सोने से बना मुकुट भेंट क‍िया है. मुकुट का वजन दस किलो का है और इसकी कीमत छह करोड़ रुपये है

सोने का मुकुट
सोने का मुकुट
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 12:19 AM IST

पुणे : महाराष्ट्र में गणपति (Ganeshotsav in Maharashtra) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान यहां घर-घर में गणेश भगवान (Lord Ganesh) की पूजा होती है. इस बीच पुणे के एक भक्त की भक्ति अब चर्चा का विषय बन गई है. इस भक्त ने गणपति बप्पा (Ganapati Bappa) को सोने का मुकुट चढ़ाया है.

सोने के मुकुट में गणपति बप्पा
सोने के मुकुट में गणपति बप्पा

मुकुट का वजन दस किलो का है और इसकी कीमत छह करोड़ रुपये है. इस मुकुट को चढ़ाने वाले भक्त का नाम मंदिर प्रशासन ने गुप्त रखा है.

दरअसल, इस भक्त ने यहां के दगडूशेठ हलवाई गणपति (Dagdusheth Halwai Ganpati) मंदिर में बप्पा के समक्ष मुकुट चढ़ाया है. मुकुट को बहुत ही सुंदर तरीके से बारीकी से नक्काशी की गई है.

सोने के मुकुट
सोने के मुकुट

पुणे : महाराष्ट्र में गणपति (Ganeshotsav in Maharashtra) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान यहां घर-घर में गणेश भगवान (Lord Ganesh) की पूजा होती है. इस बीच पुणे के एक भक्त की भक्ति अब चर्चा का विषय बन गई है. इस भक्त ने गणपति बप्पा (Ganapati Bappa) को सोने का मुकुट चढ़ाया है.

सोने के मुकुट में गणपति बप्पा
सोने के मुकुट में गणपति बप्पा

मुकुट का वजन दस किलो का है और इसकी कीमत छह करोड़ रुपये है. इस मुकुट को चढ़ाने वाले भक्त का नाम मंदिर प्रशासन ने गुप्त रखा है.

दरअसल, इस भक्त ने यहां के दगडूशेठ हलवाई गणपति (Dagdusheth Halwai Ganpati) मंदिर में बप्पा के समक्ष मुकुट चढ़ाया है. मुकुट को बहुत ही सुंदर तरीके से बारीकी से नक्काशी की गई है.

सोने के मुकुट
सोने के मुकुट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.