ETV Bharat / bharat

होयसला मंदिर का विश्व विरासत सूची के लिए नामांकन, पूर्व पीएम देवगौड़ा ने दिया मोदी को धन्यवाद

कर्नाटक के होयसला मंदिरों को यूनेस्कों की विश्व विरासत सूची में नामंकन मिला है. इस कदम को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है.

Deve Gowda PM Modi
देवगौड़ा मोदी
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 4:04 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेलूर, हलेबिड और सोमनाथपुरा ( Belur, Halebid and Somanathapura) के होयसला मंदिरों को वर्ष 2022-2023 के विश्व विरासत सूची के लिए भारत के नामांकन के तौर पर शामिल किया गया है.

होयसला के पवित्र स्मारक 15 अप्रैल, 2014 से यूनेस्को की संभावित सूची में हैं और देश की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की गवाही देते हैं. यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधि विशाल वी शर्मा ने सोमवार को औपचारिक रूप से होयसला मंदिरों का नामांकन यूनेस्को के विश्व धरोहर निदेशक लजारे एलौंडौ को सौंप दिया.

  • Happy, proud that temples of Hoysala architecture in Belur, Halebid and Somanathapura are India’s official nominations seeking the UNESCO world heritage tag. I sincerely thank @PMOIndia for accepting my suggestion as well as that of all lovers of art and heritage in Karnataka. pic.twitter.com/nkaKbuB78y

    — H D Devegowda (@H_D_Devegowda) February 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विश्व विरासत सूची के लिए भारत के नामांकन के तौर पर होयसला मंदिरों को शामिल किए जाने पर जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (JDS Supremo H D Deve Gowda) को पत्र लिखकर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. देवगौड़ा पत्र की कॉपी ट्वीट की है जिसमें लिखा ' हमें गर्व है कि बेलूर, हलेबिड और सोमनाथपुरा के होयसला मंदिरों को यूनेस्को की विश्व विरासत स्थलों के लिए भारत की ओर से नामांकित किया गया है. मैं कर्नाटक में कला और विरासत के सभी प्रेमियों के मेरे सुझाव स्वीकार करने के लिए पीएमओ का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूैं.'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ( Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai) ने मंगलवार को ट्वीट में कहा था, 'वास्तुकला की उत्कृष्टता के ये उत्कृष्ट कार्य चमत्कार हैं जिन्हें देखा जाना चाहिए.'

पढ़ें- होयसला मंदिर विश्व विरासत सूची के लिए नामांकन के तौर पर शामिल

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेलूर, हलेबिड और सोमनाथपुरा ( Belur, Halebid and Somanathapura) के होयसला मंदिरों को वर्ष 2022-2023 के विश्व विरासत सूची के लिए भारत के नामांकन के तौर पर शामिल किया गया है.

होयसला के पवित्र स्मारक 15 अप्रैल, 2014 से यूनेस्को की संभावित सूची में हैं और देश की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की गवाही देते हैं. यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधि विशाल वी शर्मा ने सोमवार को औपचारिक रूप से होयसला मंदिरों का नामांकन यूनेस्को के विश्व धरोहर निदेशक लजारे एलौंडौ को सौंप दिया.

  • Happy, proud that temples of Hoysala architecture in Belur, Halebid and Somanathapura are India’s official nominations seeking the UNESCO world heritage tag. I sincerely thank @PMOIndia for accepting my suggestion as well as that of all lovers of art and heritage in Karnataka. pic.twitter.com/nkaKbuB78y

    — H D Devegowda (@H_D_Devegowda) February 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विश्व विरासत सूची के लिए भारत के नामांकन के तौर पर होयसला मंदिरों को शामिल किए जाने पर जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (JDS Supremo H D Deve Gowda) को पत्र लिखकर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. देवगौड़ा पत्र की कॉपी ट्वीट की है जिसमें लिखा ' हमें गर्व है कि बेलूर, हलेबिड और सोमनाथपुरा के होयसला मंदिरों को यूनेस्को की विश्व विरासत स्थलों के लिए भारत की ओर से नामांकित किया गया है. मैं कर्नाटक में कला और विरासत के सभी प्रेमियों के मेरे सुझाव स्वीकार करने के लिए पीएमओ का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूैं.'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ( Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai) ने मंगलवार को ट्वीट में कहा था, 'वास्तुकला की उत्कृष्टता के ये उत्कृष्ट कार्य चमत्कार हैं जिन्हें देखा जाना चाहिए.'

पढ़ें- होयसला मंदिर विश्व विरासत सूची के लिए नामांकन के तौर पर शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.