ETV Bharat / bharat

देव दीपावली 2022: दिव्य दीपों से भव्य हुई काशी, देवलोक जैसा नजारा... - kartik purnima 2022

वाराणसी में सोमवार को धूमधाम से देव दीपावली का पर्व मनाया गया. दिव्य दीपों से काशी की भव्यता देखते ही बनी. लाखों दीपक एक साथ जलने से देवलोक जैसा नजारा दिखा.

Etv bharat
देव दीपावली 2022: दिव्य दीपों से भव्य हुई काशी, देवलोक जैसा नजारा...
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 9:12 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 9:21 PM IST

वाराणसी: काशी में सोमवार को देव दीपावली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. मां गंगा की दिव्य आरती और गंगा तटों पर जगमगाते दीपों ने काशी को देव लोक बना दिया. दूर-दूर तक टिमटिमाते दीपों को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. विदेशी पर्यटक भी यह दिव्य नजारा देखकर सनातन संस्कृति की दिव्यता से अभिभूत नजर आए.

आज काशी की देव दीपावली हर किसी की स्मृति में एक अलग छाप छोड़ गई, क्योंकि ऐसा पहला मौका था जब काशी की देव दीपावली में दीयों की रोशनी, गंगा आरती का अद्भुत और अलौकिकपन, श्री काशी विश्वनाथ धाम के बाहर होने वाली भव्य आतिशबाजी और चेत सिंह घाट पर संपन्न हुए भव्य लाइट एंड साउंड शो ने हर किसी का मन मोह लिया.

दीपों से जगमगाई काशी.

भव्यता के साथ पर्यटन विभाग और अन्य विभागों की संलिप्तता ने सारे आयोजन को सफल बनाया. गंगा अवतरण की गाथा को लेजर और लाइट एंड साउंड शो के जरिए अद्भुत तरीके से कुछ इस तरह गंगा की लहरों पर प्रस्तुत किया गया. हर किसी ने देख कर बस यही कहा अद्भुत, अलौकिक, अकल्पनीय...बाबा विश्वनाथ धाम के बाहर हुई आतिशबाजी ने हर किसी का मन मोह लिया और बाबा विश्वनाथ की जय जय कार के साथ हर-हर महादेव का जयघोष काशी की फिजा में गूंजता रहा.

इसे पढ़ें- जीप में मच्छरदानी लगाकर नगर निगम पहुंचे हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, बोले- डेंगू से बचाओ...

वाराणसी: काशी में सोमवार को देव दीपावली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. मां गंगा की दिव्य आरती और गंगा तटों पर जगमगाते दीपों ने काशी को देव लोक बना दिया. दूर-दूर तक टिमटिमाते दीपों को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. विदेशी पर्यटक भी यह दिव्य नजारा देखकर सनातन संस्कृति की दिव्यता से अभिभूत नजर आए.

आज काशी की देव दीपावली हर किसी की स्मृति में एक अलग छाप छोड़ गई, क्योंकि ऐसा पहला मौका था जब काशी की देव दीपावली में दीयों की रोशनी, गंगा आरती का अद्भुत और अलौकिकपन, श्री काशी विश्वनाथ धाम के बाहर होने वाली भव्य आतिशबाजी और चेत सिंह घाट पर संपन्न हुए भव्य लाइट एंड साउंड शो ने हर किसी का मन मोह लिया.

दीपों से जगमगाई काशी.

भव्यता के साथ पर्यटन विभाग और अन्य विभागों की संलिप्तता ने सारे आयोजन को सफल बनाया. गंगा अवतरण की गाथा को लेजर और लाइट एंड साउंड शो के जरिए अद्भुत तरीके से कुछ इस तरह गंगा की लहरों पर प्रस्तुत किया गया. हर किसी ने देख कर बस यही कहा अद्भुत, अलौकिक, अकल्पनीय...बाबा विश्वनाथ धाम के बाहर हुई आतिशबाजी ने हर किसी का मन मोह लिया और बाबा विश्वनाथ की जय जय कार के साथ हर-हर महादेव का जयघोष काशी की फिजा में गूंजता रहा.

इसे पढ़ें- जीप में मच्छरदानी लगाकर नगर निगम पहुंचे हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, बोले- डेंगू से बचाओ...

Last Updated : Nov 7, 2022, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.